अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. Zomato के शेयर शुक्रवार को 19 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 278.45 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. वहीं कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण (MCap) 2.46 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
पिछले कारोबारी सत्र में Zomato के शेयर 234.10 रुपये पर बंद हुए थे, जिसका कुल मूल्यांकन दिन के लिए 2.06 लाख करोड़ था. कंपनी ने अपने एमकैप में करीब 40,000 करोड़ रुपये कुछ ही घंटे में जोड़े हैं. इस शानदार उछाल के बीच, जोमैटो के सीईओ और शार्क टैंक-फेम दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की नेटवर्थ में 1,638 करोड़ से अधिक की उछाल आई है.
इनके पास 30 जून, 2024 तक कंपनी में 36,94,71,500 इक्विटी शेयर या 4.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इस हिसाब से देखा जाए तो जब जोमैटो के शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर थे तो कंपनी में दीपिंदर गोयल की हिस्सेदारी 10,288 करोड़ रुपये थी.
इस कंपनी को भी हुआ जबरदस्त फायदा
जोमैटो एक ऐसी कंपनी है, जिसका कोई प्रमोटर नहीं है. अन्य प्रमुख शेयरधारकों में, इन्फो एज (इंडिया) है. इसने आज लगभग 5,300 करोड़ की कमाई की है, क्योंकि Zomato में इसका कुल स्वामित्व बढ़कर 33,265 करोड़ रुपये हो गया. जून 2024 तिमाही के अंत तक इसके पास कंपनी के 1,19,46,87,095 इक्विटी शेयर थे.
कंपनी को इतना हुआ मुनाफा
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2025 के जून तिमाही नतीजे गुरुवार को जारी किए, जिसके तहत कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा हुआ है. कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उनका मुनाफा 12550% तक बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 2416 करोड़ रुपये से बढ़कर 4206 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. इस कारण इसके शेयरों में आज शानदार उछाल दिखाई दे रही है.
रेवेन्यू में भी शानदार इजाफा
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA पिछले साल की इस तिमाही में 48 करोड़ के घाटे के मुकाबले 177 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी की फूड डिलिवरी कमाई 186 करोड़ से बढ़कर 321 करोड़ रुपये हुई है. वहीं रेवेन्यू 74 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा है.