scorecardresearch
 

किस काम में Ratan Tata को आता है सबसे ज्यादा मजा? खुद उनकी जुबानी सुनिए

Ratan Tata Video: रतन टाटा (Ratan Tata) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश की आजादी के पहले से टाटा घराना कारोबार जगत (Corporate World) में अपनी धमक जमाए हुए है. रतन टाटा की शख्सियत देखें, तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान, लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी हैं.

Advertisement
X
रतन टाटा ने खोला राज
रतन टाटा ने खोला राज

देश के जाने-माने उद्योगपति और आजादी के पहले से देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान देने वाले कारोबारी घराने का नेतृत्व कर रहे रतन टाटा (Ratan Tata) के बारे आप बहुत कुछ जानते होंगे. उनकी दरियादिली, उनका अपने कर्मचारियों के साथ व्यवहार और उनका जानवरों से प्रेम. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें किस काम को करने में सबसे ज्यादा आनंद और संतुष्टि मिलती है? अगर नहीं, तो इस बारे में खुद उनकी जुबानी सुनिए. 

हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, आरपीजी इंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल पर रतन टाटा (Ratan Tata) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो खुद इस बात का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें क्या करने में सबसे ज्यादा आनंद आता है. वीडियो में अपने राज से पर्दा हटाते हुए रतन टाटा कह रहे हैं, 'मुझे सबसे ज्यादा आनंद उस काम को करने में आता है, जिसके बारे में हर आदमी यह महसूस करता है कि इसे करना मुमकिन ही नहीं है.' वैसे भी रतन टाटा को एक उद्योगपति के साथ-साथ लोगों के लिए एक प्रेरणा के तौर पर भी देखा जाता है. 

उनकी सोच के कई उदाहरण मौजूद
हर्ष गोयनका द्वारा ट्वीट (Harsh Goenka Tweet) किए गए रतन टाटा के इस वीडियो में कही रतन टाटा की बातें लोगों के लिए प्रेरणा हैं. ऐसे कई उदाहरण भी मौजूद हैं जब उन्होंने अपनी कही इस बात को साबित भी किया है. फिर चाहे वो टाटा इंडिका (Tata Indica) और फोर्ड (Ford) का मामला हो, या फिर Tata Nano बनाकर देशवासियों को महज एक लाख रुपये की कीमत में अपनी कार में सफर कराना हो. रतन टाटा ने ऐसे कई काम किए हैं. जो उनकी इसी सोच ते जुड़े हुए हैं. 

Advertisement

Twitter यूजर्स ने कहा, 'सुपर पावर'
Ratan Tata के इस वीडियो पर ट्विटर (Twitter) यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं. कोई उनके इस वीडियो को प्रेरणादायक बता रहा है, तो कोई इस वीडियो को देख रतन टाटा को लीजेंड करार दे रहा है. एक यूजर ने तो रतन टाटा की तुलना आयरन मैन से ही कर दी. यूजर ने लिखा, 'अगर हम कह सकते हैं कि वे आयरन मैन (Iron Man) है, तो वह भी उनके लिए कम ही है. हमें उनसे सीखना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि रतन टाटा ऐसी चीजों के बारे में सोच लेते हैं, जिसके बारे में एक आम आदमी नहीं सोच सकता. धरती पर इस तरह का व्यक्ति एक सुपर पावर (Super Power) की तरह ही है.

टाटा समूह का ये है इतिहास
रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) की बात करें तो बता दें आजादी से पहले शुरू हुई कंपनियों में टाटा समूह का नाम सबसे ऊपर आता है. देश को नमक से लेकर लग्जरी कार तक बनाकर देने वाले समूह के कारोबार की शुरुआत 1868 में हुई थी. आज आईटी सेक्टर (IT Sector) की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS), मेटल सेक्टर में टाटा स्टील (Tata Steel), ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotel Company) इस समूह का हिस्सा है.

 

Advertisement
Advertisement