scorecardresearch
 

Warren Buffett: पहली जनवरी से बर्कशायर के नए CEO होंगे ग्रेग एबेल, लेकिन वॉरेन बफेट बने रहेंगे...

Berkshire Hathaway की ओर से सोमवार को जानकारी शेयर करते हुए साफ किया गया कि कंपनी के नए CEO ग्रेग एबेल (Greg Abel) अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2026 से अपना पद संभालेंगे.

Advertisement
X
1 जनवरी 2026 से बर्कशायर के सीईओ बनेंगे ग्रेग एबेल
1 जनवरी 2026 से बर्कशायर के सीईओ बनेंगे ग्रेग एबेल

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के सीईओ पद से रिटायरमेंट के अपने ऐलान के बाद से सुर्खियों में हैं. इन चर्चाओं के बीच कंपनी की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर नए सीईओ के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है. बर्कशायर की ओर से कहा गया है कि ग्रेग एबेल (Greg Abel) 1 जनवरी 2026 से कंपनी के CEO नियुक्त होंगे. इस बीच ये भी बताया गया कि सीईओ पद छोड़ने के बाद भी बफेट सक्रिय रूप से भूमिका निभाते रहेंगे. 

बर्कशायर में चेयरपर्सन बने रहेंगे बफेट
94 साल के अरबपति वॉरेन बफे से अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की कमान अब ग्रेग एबेल को सौंपने का ऐलान कर दिया है, जो फिलहाल उपाध्यक्ष हैं. इस बीच कंपनी की ओर से सोमवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में साफ किया गया है कि CEO पद छोड़ने के बाद भी Warren Buffett बर्कशायर बोर्ड के चेयरपर्सन (Berkshire Chairperson) बने रहेंगे. मतलब साफ है कि वॉरेन बफेट भले ही कंपनी की कमान भले ही अगले साल की शुरुआत से ग्रेग एबेल के हाथ में सौंपने जा रहे हैं, लेकिन इस उम्र में भी सक्रिय भूमिका में नजर बने रहेंगे.  

Greg के हाथ अब बर्कशायर की कमान 
अगले साल की शुरुआत के साथ ही 62 वर्षीय मूल रूप से कनाडाई ग्रेग एबेल (Greg Abel) 1.18 ट्रिलियन डॉलर के Berkshire Hathaway के CEO का पद संभाल लेंगे. उनके करियर पर गौर करें, तो ये बेहद ही दिलचस्प रहा है. 1 जून, 1962 को एडमॉन्टन, अल्बर्टा में जन्मे ग्रेगरी एडवर्ड एबेल उर्फ ग्रेग एबेल एक मजदूर वर्ग के परिवार में पले-बढ़े. होरेशियो अल्जेर एसोसिएशन ऑफ डिस्टिंग्विश्ड अमेरिकन्स के अनुसार, उन्होंने अपने शुरुआती दौर में बेकार पड़ी बोतलों को साफ करने और आग बुझाने वाले यंत्रों को भरने जैसे मजदूरों वाले छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने एसोसिएशन के एक वीडियो में कहा था, 'मेरा एक कामकाजी वर्ग का परिवार था, जहां कभी-कभी लोगों के पास नौकरी होती थी और कभी-कभी नहीं होती थी. हम सभी अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते थे.' 

Advertisement

33 साल पहले कंपनी में एंट्री, अब बनेंगे CEO
बर्कशायर हैथवे की कमान संभालने जा रहे ग्रेग एबेल अपने शुरुआती दौर में साइकिल चलाते हुए घर-घर में विज्ञापन फ्लायर वितरित करते थे. हाई स्कूल करने के बाद वे अपने पिता की कंपनी में अग्निशामक यंत्र भरने (Fire Extinguishers Filling) का काम करने लगे. उन्होंने 1984 में अल्बर्टा विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर कैलएनर्जी नामक एनर्जी कंपनी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1992 में वे वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे से जुड़ गए. वे 2008 में बर्कशायर द्वारा अधिग्रहित मिडअमेरिकन एनर्जी के सीईओ बने, जो बर्कशायर हैथवे एनर्जी (BHE) के नाम से जानी जाने लगी. इसके बाद उन्हें 2018 में Berkshire में उपाध्यक्ष बनाया गया और साल 2021 से ही वॉरेन बफेट के उत्तराधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया था. 

हॉकी के दीवाने हैं ग्रेग एबेल
ग्रेग एबेल को रेलवे से लेकर रिटेल बिजनेस में गहरी समझ और अनुभव है और बर्कशायर की बड़ी-बड़ी डील में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोवा के डेस मोइनेस में रहने वाले ग्रेग की कुल संपत्ति (Greg Abel Networth) करीब 1 अरब डॉलर (लगभग 8,457 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. वे हॉकी के दीवाने माने जाते हैं और अपने बेटे की हॉकी टीम के कोच भी हैं. Greg ने यहां तक पहुंचने के लिए अपने गुरु को श्रेय देते हुए कहा कि वॉरेन निश्चित रूप से एक अच्छे शिक्षक रहे हैं और मुझे वर्षों से इससे लाभ मिला है. कम मूल्य वाली कंपनियों को खरीदने में बफेट को महारत हासिल है. उन्होंने कोका-कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस और बैंक ऑफ अमेरिका के बुरे दौर में भी अरबों डॉलर का मुनाफा कमाया.

Advertisement

बफेट ने अचानक किया था ऐलान 
बीते शनिवार को 94 साल के Warren Buffett ने अचानक CEO पद छोड़ने का ऐलान कंपनी की एनुअल बैठक में किया था और इसमें मौजूद 40,000 शेयरहोल्डर्स को चौंका दिया था. बर्कशायर हैथवे के कारोबार (Berkshire Hathaway Business) की बात करें, तो इसकी शुरुआत एक कपड़ा कंपनी से हुई थी, जो शुरुआती दौर में असफल साबित हुई थी, लेकिन वॉरेन बफे ने इसे 1.18 ट्रिलियन डॉलर के ग्रुप में तब्दील कर दिया. आज कंपनी का कारोबारी, रेललाइन, बीमा, कपड़े, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी से लेकर आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी तक फैला हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement