scorecardresearch
 

Waaree Energies IPO: हर शेयर पर ₹1480 की कमाई!.. 79 गुना भरा ये IPO, जानें कब होगी लिस्टिंग

अंतिम दिन तक इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई और इसे 79.44 गुना भर दिया. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. 215.03 गुना QIB और 65.25 गुना एनआईआई कैटेगरी में बुकिंग हुई थी.

Advertisement
X
Waaree Energies IPO
Waaree Energies IPO

शेयर बाजार में एक शानदार IPO की लिस्टिंग होने जा रही है. यह आईपीओ 28 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. इससे पहले ही यह  IPO ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. यह लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 1480 रुपये कमाई का संकेत दे रहा है. जबकि लिस्टिंग अनुमान 2983 रुपये प्रति शेयर है, जो प्राइस बैंड की तुलना में 98.47% अधिक है. इसका मतलब है कि इसके शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों के पैसे डबल कर सकते हैं. 

हम जिस IPO की बा‍त कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि Waaree Energies IPO है, जो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. आज इस आईपीओ में अप्‍लाई करने का आखिरी मौका था. अंतिम दिन तक इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई और इसे 79.44 गुना भर दिया. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. 215.03 गुना QIB और  65.25 गुना एनआईआई कैटेगरी में बुकिंग हुई थी. 

21 अक्‍टूबर को खुला था ये आईपीओ 
Waaree Energies IPO सदस्‍यता के लिए 21 अक्‍टूबर को ओपेन हुआ था. इस आईपीओ का कुल साइज  4,321.44 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत 2.4 करोड़ शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिए जारी किए गए थे, जिसकी कीमत 3,600 करोड़ रुपये है. वहीं OFS के जरिए 721.44 करोड़ रुपये के कुल 48 लाख शेयर जारी हुए थे.

Advertisement

कब अलॉट होंगे शेयर? 
23 अक्‍टूबर यानी आज ये आईपीओ सदस्यता के लिए बंद हो गया. अब Waaree Energies IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्‍टूबर को हो सकते हैं और जिन्‍हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके अकाउंट में पैसे भी इसी दिन वापस आ सकते हैं. वारी एनर्जीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे, जो 28 अक्‍टूबर को मार्केट में एंट्री कर सकते हैं. 

कितना था प्राइस बैंड? 
Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड ₹1427 से ₹1503 प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 9 शेयर रखे गए थे, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹13,527 का निवेश करना था. वहीं  sNII को इस आईपीओ के तहत कम से कम 15 लॉट खरीदने थे और   bNII को 74 लॉट खरीदने थे. 

(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement