पूरी दुनिया में इस समय श्रीलंका की महंगाई की चर्चा हो रही है. हालांकि, इससे पहले भी वेनेजुएला और जिम्बाब्वे जैसे कई देश Hyperinflation (बेलगाम महंगाई) का सामना कर चुके हैं. आर्थिक संकट और जबरदस्त महंगाई से जूझ रहे दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) को तो पिछले साल मार्च में 10 लाख बोलिवर का नया नोट छापना पड़ा था. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में देश में महंगाई की स्थिति में सुधार तो आया है लेकिन हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. आइए जानते हैं कि देश में अभी महंगाई की क्या स्थिति हैः
करेंसी की वैल्यूः देश की करेंसी की वैल्यू में पिछले कुछ महीनों में काफी सुधार आया है. इस समय 4.42 सॉवरेन बोलिवर (Sovereign Bolivar) की एक्सचेंज वैल्यू एक अमेरिकी डॉलर के बराबर हो गई है.
अक्टूबर, 2021 में उठाया था ये बड़ा कदमः वेनेजुएला ने बेलगाम महंगाई से निपटने के लिए एक अक्टूबर, 2021 को अपनी करेंसी से छह जीरो हटा दिया था. इस कदम के बाद देश में एक लाख बोलिवर को चेंज करके एक सॉवरेन बोलिवर कर दिया गया था. इतना ही नहीं 100 सॉवरेन बोलिवर को देश का सबसे बड़ा नोट बनाया गया.
अभी सामानों की कीमत है इतनीः Expatistan डॉट कॉम के मुताबिक इस समय वेनेजुएला में 500 किलोग्राम बोनलेस चिकन की कीमत 2.94 डॉलर पर है. वहीं, 12 अंडों के लिए आपको 2.93 डॉलर चुकाना होगा. भारत में 12 अंडों के लिए आपको 1.08 डॉलर खर्च करने होंगे.
अब भी महंगा है टमाटरः देश में एक किलोग्राम टमाटर के लिए 1.40 डॉलर चुकाने होंगे. हालांकि, 2019 से तुलना की जाए तो हालात काफी सुधर गए हैं. तब वेनेजुएला में 10 लाख बोलिवर में एक टमाटर मिलता था. वेनेजुएला में अभी एक लीटर दूध की कीमत 1.71 डॉलर है.
एक समय इतने हो गए थे रेटः आज से करीब डेढ़-दो साल पहले तक वेनेजुएला में एक किलोग्राम चिकन खरीदने के लिए लाखों बोलिवर खर्च करने पड़ रहे थे. अक्टूबर, 2020 में देश में एक लाख बोलिवर के नोट की कीमत घटकर 0.23 डॉलर पर आ गई थी. देश में उस वक्त एक लाख बोलिवर में महज दो किलोग्राम आलू खरीदा जा सकता था. एक समय में देश में एक कॉफी के लिए 25 लाख बोलिवर खर्च करना पड़ता था.
2019 में इतनी रही थी महंगाईः वेनेजुएला में 2019 में महंगाई दर 2,400 फीसदी पर पहुंच गई थी. सरकार ने अक्टूबर, 2021 में एक लाख बोलिवर का नोट छापा था.