टायर कंपनी Ceat Ltd को 10 साल में पहली बार घाटे का सामना करना पड़ा है. कंपनी को सेल बढ़ने के बाद भी दिसंबर तिमाही में 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इसका असर गुरुवार को शेयर मार्केट में भी देखने को मिला और कंपनी का स्टॉक 52 सप्ताह के नए निचले स्तर तक गिर गया.
रिजल्ट आते ही गिरने लगा शेयर
गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद NSE पर Ceat Ltd का शेयर 1,148 रुपये पर बंद हुआ. यह एक दिन पहले की तुलना में 1.13 फीसदी ऊपर है, लेकिन कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 1,048.95 रुपये तक गिर गया था. कंपनी का रिजल्ट सामने आते ही शेयर धड़ाधड़ गिरने लगा. देखते-देखते यह करीब 4 फीसदी गिरकर 52 सप्ताह के नए निचले स्तर तक पहुंच गया.
इस कारण हुआ घाटा
कंपनी को दिसंबर तिमाही में 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 132 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 9 फीसदी बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को इनपुट कॉस्ट बढ़ने से नुकसान उठाना पड़ा है. रिजल्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर के दौरान इनपुट मैटीरियल कॉस्ट 24 फीसदी की सालाना दर से बढ़ा. इसी कारण कंपनी पहली बार घाटे में गई.
बढ़ सकते हैं टायरों के दाम
कमॉडिटीज की अधिक कीमतों के अलावा कंपनी ने ट्रांसपोर्टर्स से रिप्लेसमेंट टायरों की मांग कम होने को भी जिम्मेदार बताया. दिसंबर तिमाही के दौरान ट्रकों के टायरों की रिप्लेसमेंट डिमांड सुस्त रही. हालांकि इस दौरान कारों और ट-व्हीलर्स के टायरों के लिए रिप्लेसमेंट डिमांड अच्छी रही. कंपनी के राजस्व में रिप्लेसमेंट डिमांड की दो-तिहाई हिस्सेदारी है. लागत बढ़ने के चलते कंपनी आने वाले समय में अपने टायरों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है.