scorecardresearch
 

Ambani की कंपनी रिलायंस से मिला बड़ा ऑर्डर... रॉकेट बना ये शेयर, 10% उछला!

Multibagger Stock साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन का शेयर बुधवार को तूफानी तेजी के साथ भागा और कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक उछल गया. कंपनी द्वारा मुकेश अंबानी की रिलायंस से मिले एक ऑर्डर की जानकारी शेयर किए जाने के बाद ये तेजी आई.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी की रिलायंस से मिला है कंपनी को बड़ा ऑर्डर
मुकेश अंबानी की रिलायंस से मिला है कंपनी को बड़ा ऑर्डर

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में नए साल (New Year 2025) के पहले दिन कारोबार के दौरान स्मॉलकैप माइनिंग कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह भागा और 10 फीसदी तक उछल गया. इस स्टॉक में आई इस तेजी के पीछे देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी से उसे मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जिसकी खबर आते ही कंपनी का शेयर भागने लगा. हम बात कर रहे हैं माइनिंग सेक्टर से जुड़ी फर्म साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड के शेयर (South West Pinnacle Exploration Share) की, जिसने साल के पहले ही दिन गदर काटा है. 

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के बीच भागा शेयर
शेयर बाजार (Share Market) में 1 जनवरी 2025 को बुधवार के दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ने के बाद अचानक तेज रफ्तार से भागने लगा और 400 अंक से ज्यादा उछल गया, जबकि Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता दिखाई दिया. कारोबार के दौरान साउथ वेस्ट पिनेकल का शेयर 9.90 फीसदी उछलकर 165.27 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा. 

शेयर ने पकड़ी रफ्तार तो यहां पहुंचा MCap  
माइनिंग सेक्टर में एंड-टू-एंड ड्रिलिंग और एक्सप्लोरेशन सेवाएं देने वाली कंपनी South West Pinnacle Exploration का शेयर मार्केट ओपन होने पर 151.99 रुपये के लेवल पर खुला था और कारोबार के दौरान ये 165.27 रुपये के स्तर तक उछला था. शेयर में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला है और ये बढ़कर बुधवार को 445.07 करोड़ रुपयये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, यहां बता दें कि कंपनी के शेयर में जारी शुरुआती तेजी मार्केट क्लोज होते-होते कुछ धीमी पड़ी और अंत में ये 156 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

इस वजह से स्टॉक ने लगाई छलांग
अगर बात करें सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन और साल के पहले कारोबारी सेशन में इस माइनिंग स्टॉक में आए उछाल के पीछे की वजह के बारे में, तो Mukesh Ambani की कंपनी से मिला एक ऑर्डर है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया गया कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से 158 करोड़ रुपये कीमत का ऑर्डर मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी ने मध्यप्रदेश में कोल कोल बेड मीथेन (CBM) के प्रोडक्शन से जुड़े काम का ऑर्डर हासिल हुआ है. 

5 साल में मल्टीबैगर बना ये शेयर
साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन के शेयर की बीते परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते पांच साल में ये स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है और जोरदार 766.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 जनवरी 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 18 रुपये थी, जो अब 165 रुपये का लेवल पार कर चुकी है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उसे होल्ड रखा होगा, तो अब तक ये बढ़कर 8 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे. पिछले एक महीने में ही ये स्टॉक 15 फीसदी तक उछल गया है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement