भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी, लेकिन मंगलवार को इसपर ब्रेक लगा नजर आया. इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष (Israel-Iran Conflict) के चलते सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने खुलने के साथ ही निवेशकों को हैरान किया और कभी रेड, तो कभी ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे. हालांकि, कुछ मिनटों में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 250 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 80 अंक के आस-पास टूटकर कारोबार करता नजर आया. शुरुआती कारोबार में InsusInd Bank, Tata Motors से लेकर SunPharma Share धराशायी नजर आए.
कभी रेड, तो कभी ग्रीन जोन में इंडेक्स
मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,796.15 के लेवल से मामूली बढ़त लेकर 81,869.47 पर कारोबार की शुरुआत की औऱ महज 1 मिनट में ही अचानक फिसलकर रेड जोन में ट्रेड करता नजर आने लगा. शुरुआती कारोबारी में कुछ देर कभी रेड और कभी ग्रीन में कारोबार हुआ, इसके बाद BSE Sensex में तेज गिरावट आ गई और ये 250 अंक के आस-पास गिरकर 81,549.93 पर ट्रेड करता दिखा.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले बंद 24,946.50 की तुलना में 24,977.85 पर ओपन हुआ और फिर अचानक फिसलकर रेड जोन में आ गया और फिर अगले ही पल उछलकर 24,982 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, खबर लिखे जाने तक ये गिरावट के साथ 24,867.95 पर ट्रेड कर रहा था.
इन 10 शेयरों में तगड़ी गिरावट
बात करें शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार करने वाले शेयरों की तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल SunPharma Share (1.57%), IndusInd Bank Share (1.40%) और Tata Motors Share (1.27%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल VMM Share (5.36%), Glaxo Share (1.50%) और Lupin Share (1.17%) की गिरावट में थे. वहीं बात करें स्मॉलकैप कंपनियों की, तो इनमें शामिल SCI Share (5.97%), Suven Share (4.12%), Indorama Share (4%) और Baluforge Share (3.76%) फिसलकर ट्रेड करते नजर आए.
234 शेयर ग्रीन, तो 130 शेयर रेड जोन में ओपन
शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में मौजूद करीब 234 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद की तुलना में बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की थी, जबकि 130 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ रेड जोन में खुले थे. इसके अलावा 42 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, NTPC, SBI, ICICI Bank के शेयरों ने जोरदार ओपनिंग की थी, तो IndusInd Bank, ONGC, Tata Motors, Titan Company, Trent और Bajaj Finance गिरावट के साथ खुले थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)