भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ओपनिंग के साथ ही निवेशकों को हैरानी में डाल दिया. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स खुलते ही गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे, तो अगले ही पल दोनों ग्रीन जोन में आ गए. ये मामूली तेजी कुछ ही मिनटों तक सीमित रही और अचानक फिर से गिरावट के साथ कारोबार होने लगा. BSE Sensex ने 82,354.92 पर शुरुआत की और दो मिनट में करीब 150 अंक का गोता लगाकर 82,116 पर कारोबार करता नजर आने लगा. इस बीच तमाम डिफेंस कंपनियों के शेयरों (Defence Stocks) में जोरदार उछाल देखने को मिला है. Paras Defence से लेकर Data Patterns तक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है.
सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन, तो कभी रेड
सोमवार को शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 82,354.92 के लेवल पर ओपन हुआ औऱ मिनटों में ये 82,116 तक फिसल गया, लेकिन फिर अचानक चढ़कर ये 82,380.08 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आने लगा. खबर लिखे जाने तक Sensex इंडेक्स 120 अंक फिसलकर 82,209.68 पर कारोबार कर रहा था. बात एनएसई Nifty की करें, तो ये अपने पिछले बंद 25,019 से मामूली गिरावट के साथ 25,005.35 के लेवल पर खुला और इसके बाद सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर गोता लगाते हुए 24,965.80 तक फिसल गया और कुछ ही देर में चढ़कर 25,058.70 पर ट्रेड करता नजर आया.
तेज रफ्तार से भागे ये डिफेंस स्टॉक
भले ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस बीच भी भारतीय डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयर (Defence Stocks) तूफानी तेजी के साथ भागे. शुरुआती कारोबार में जहां पारस डिफेंस का शेयर (Paras Defence Share) 1845 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में करीब 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1945 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं कोचीन शिपयार्ड का शेयर (Cochine Shiyard Share) भी 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 2195 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
इसके अलावा डाटा पैटर्न्स का शेयर (Data Patterns Share) को खुलने के साथ ही करीब 8 फीसदी की छलांग लगाते हुए 3141.70 रुपये पर कारोबार करने लगा, तो वहीं दूसरी ओर जेन टेक्नोलॉजी के शेयर (ZenTech Share) में ओपनिंग के साथ ही अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया और ये 5% की तेजी लेकर 1884.50 रुपये पर जा पहुंचा. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिडेट का शेयर (BEL Share) 3 फीसदी की तेजी के साथ 373.50 रुपये पर और भारत डायनैमिक लिमिटेड का स्टॉक (BDL Stock) 2 फीसदी चढ़कर 1918.90 रुपये पर कारोबार करता दिखा.
अन्य सेक्टर्स में बढ़त वाले शेयरों को देखें, तो लार्जकैप में Tata Motors Share, सनफार्मा शेयर, बजाज फाइनेंस शेयर, एनटीपीसी शेयर और पावरग्रिड शेयर ग्रीन जोन में थे. वहीं मिडकैप में Delhivery Share (10%), RVNL Share (6.50%), Aarti Industries Share (3%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप में शामिल Graphite Share (13.29%) और KPEL Share (8%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.
इंफोसिस से Reliance तक फिसले
बात गिरावट वाले शेयरों की करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Infosys (1.50%), Eternal Share (1.20%), TCS Share (1.10%) और Reliance Share (0.60%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. तो मिडकैप में PolicyBazar Share (3.61%), LIC Housing Finance Share (3.40%) और Star Health Share (2.50%) की गिरावट में नजर आए. स्मॉलकैप में SGMart Share 10 फीसदी से ज्यादा का गोता लगा गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)