scorecardresearch
 

US-भारत ट्रेड डील... फिर अचानक क्‍यों शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, बिखरे ये स्‍टॉक!

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर तेजी पर थे, जबकि बाकी के 26 शेयर गिरावट पर रहे. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा रही. जबकि सबसे ज्‍यादा तेजी नेस्‍ले इंडिया (Nestle India Stocks) शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की रही.

Advertisement
X
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

अमेरिका-भारत के बीच डील के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. पिछले बंद 76,138.97 की तुलना में सेंसेक्‍स 76,388.99 पर खुला, जबकि निफ्टी 23,096.45 पर खुला. शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद अब मार्केट में भारी दबाव दिख रहा है. Nifty 170 अंक टूट चुका है और 22,860.55 पर कारोबार कर रहा है. वहीं Sensex 500 अंक गिरकर 22,860.55 पर है. 

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर तेजी पर थे, जबकि बाकी के 26 शेयर गिरावट पर रहे. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा रही. जबकि सबसे ज्‍यादा तेजी नेस्‍ले इंडिया (Nestle India Stocks) शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की रही. वहीं निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 43 शेयर टूट चुके थे और 7 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. 

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी 
दोनों देशों के बीच व्‍यापार के कारण अमेरिकी बाजारों में रातभर तेजी रही. Dow Jons 342.87 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 44,711.43 पर पहुंच गया. S&P500 में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जापान और चीन के बाजारों में गिरावट रही, लेकिन हांगकांग और कोरिया के बाजारों में तेजी रही. 

Advertisement

यूएस और भारत के बीच डबल ट्रेड करने की डील! 

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी और जल्‍द ही कुछ बड़े ट्रेड डील की घोषणा करेगा. इसमें अमेरिका से तेल और गैस की खरीद शामिल है. दोनों देश 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

क्‍यों गिरा शेयर बाजार?

भारतीय शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट की वहज अमेरिकी राष्‍ट्रपति द्वारा टैरिफ का ऐलान है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा है कि जो देश जैसा टैक्‍स लगाएगा, वैसा हम भी टैरिफ लगाएंगे. इसके अलावा, उन्‍होंने कहा कि भारत ज्‍यादा टैक्‍स लगाता है. उन्‍होंने BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी. इन सभी कारणों के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा मडरा रहा है. साथ ही टैक्‍स का देश की इकोनॉमी पर भी असर पड़ सकता है, जिस कारण आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. 

किन शेयरों में रही गिरावट? 

Adani Green के शेयर 3 प्रतिशत, Adani Port और जेएसडब्‍लू‍ शेयर 4 फीसदी गिरा. इसके अलावा, जेएसडब्‍लू इंफ्रा के शेयर 6 फीसदी, लुपिन के शेयर 5 फीसदी, Manappuram Finance के शेयर 10 फीसदी, नैट्को फॉर्मा के शेयर 9.67 फीसदी और कलपतरु प्रोजेक्‍ट के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है. 

Advertisement

इन सेक्‍टर्स में गिरावट

ऑटो, फार्मा, मेडिकल और मीडिया जैसे सेक्‍टर्स में गिरावट आई है. जबकि आईटी, एफएमसीजी और फाइनेशियल सर्विसेज सेक्‍टर में तेजी देखी जा रही है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement