सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1017 अंक टूटकर 81,183.93 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 292.95 अंक गिरकर 24,852 पर क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक में भी भारी दबाव देखा गया और यह करीब 900 अंक गिर गया. एक दिन में ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ चार शेयर में बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन बाकी के 26 शेयर रेड अलर्ट पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट SBI के शेयरों में 4.40 फीसदी की रही, जो घटकर 782 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, NTPC, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट करीब 2 फीसदी की रही.
5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
सप्ताह में सबसे बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनकी वैल्यूएशन 5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.2 लाख करोड़ रुपये घटकर 460.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गए.
इन शेयरों और सेक्टर्स से मार्केट पर पड़ा भारी दबाव
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ICICI बैंक और इंफोसिस का सेंसेक्स को गिराने में 538 अंक का योगदान रहा. इसके अलावा, ITC, HDFC Bank, L&T और एक्सिस बैंक मेजर गिरावट वाले शेयर रहे. सेक्टर वाइज गिरावट की बात करें तो सबसे ज्यादा Nifty PSU Bank और ऑयल एंड गैस सेक्टर 3.6 प्रतिशत और 2.2 प्रतिशत गिरे. इसके बाद ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, आईअी, रीयल्टी सेक्टर में 1.7 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
इन 4 वजह से शेयर बाजार में गिरावट