शेयर बाजार (Stock Market) में हर रोज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, तो आज बुधवार को भी दलाल स्ट्रील लाल-लाल नजर आई. गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने के बाद मार्केट क्लोज होने तक दोनों इंडेक्स उबर नहीं पाए. एक ओर सेंसेक्स 984 अंक टूटकर बंद हुआ, तो वहीं 282 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इस बीच Reliance, TATA से लेकर Adani, Mahindra तक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई.
लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में मंगलवार की तरह बुधवार को भी बड़ी गिरावट आई. BSE Sensex पिछले बंद 78,675.18 के लेवल से टूटकर 78,495.53 के स्तर पर खुला और कुछ देर के कारोबार में ही 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,131.36 के लेवल तक गिर गया. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी तेज होती गई. देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 77,533.30 के निचले स्तर तक आ गया. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 984.23 अंक या 1.25 फीसदी फिसलकर 77,690 के लेवल पर क्लोज हुआ.
दूसरी ओर NSE NIfty ने भी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह इसके टूटने की रफ्तार भी बढ़ने लगी. दिनभर लाल रंग में कारोबार करते हुए निफ्टी-50 भी 374 अंक तक फिसला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये गिरावट कुछ कम हुई, लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स 324.40 अंक या 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,559.05 के लेवल पर बंद हुआ.
डेढ़ महीने से जारी है गिरावट का खेल
शेयर बाजार में भले ही बीते दो दिनों से लगातार बड़ी गिरावट आ रही है, लेकिन एक-दो दिनों को छोड़ दें, तो पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बाजार टूटने का सिलसिला जारी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अवधि में Nifty अपने 52 वीक के हाई लेवल 26,277 से करीब 10 फीसदी टूट चुका है. वहीं दूसरी ओर Sensex की अगर बात करें, तो ये अपने ऑल टाइम हाई 85,978 से 8,288 अंक तक गिर गया है.
कल 5 तो आज 8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी और BSE MCap घटकर 4.38 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था. लेकिन आज एक और बड़ी गिरावट के बीच ये एक झटके में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया और गिरकर 4,30,36,059 करोड़ रुपये रह गया.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. बड़ी कंपनियों के जो शेयर बुरी तरह टूटे, तो Tata Steel (3.40%), M&M (3.23%), Adani Ports (2.82%), SBI (2.18%), JSW Steel (2.17%), HDFC Bank (2.16%), IndusInd Bank (1.89%), Kotak Bank (1.87%) और Reliance (1.64%) गिरकर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल-लाल
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 1000 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. तो वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी दोनों लाल रंग में रंगी दिखीं. मिडकैप में शामिल Suzlon Share (8.94%), PSB (5.50%), UCO Bank (4.93%), Biocon Share (4.76%), Paytm (4.58%) और GICRE Share (4.75%) की गिरावट लेकर बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप में Kopran Share 17.88%, RTN India Share 7.89% तक फिसला.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)