भारतीय शेयर बाजार (India Stock Market) में आखिरी घंटे में बड़ी गिरावट आई है. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 657 अंक टूटकर 80,528.09 पर क्लोज हुआ. Nifty50, 203 पॉइंट गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 344 अंक गिरने के बाद 55617 लेवल पर क्लोज हुआ है.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट पर रहे. सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा (Sun pharma Stock) के शेयर में 4.49 फीसदी की देखी गई. इसके बाद, टाटा स्टील, Tata Motors, Infosys और मारुति के शेयर में 3 फीसदी तक गिरावट रही. टाटा ट्रेंट, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
गिरावट के क्या थे कारण?
शेयर बाजार में आज गिरावट की बात करें तो सबसे पहली वजह ट्रंप का टैरिफ है. ट्रंप ने भारत समेत 70 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर एजिक्युटिव ऑर्डर साइन किया है, जिसमें भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का जिक्र है. इसे 7 अगस्त तक लागू किया जा सकता है. इस खबर के बाद निवेशकों को बाजार में सेटिंमेंट बदल गया और बिकवाली हावी हुई.
दूसरी वजह- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर बने हुए हैं और गुरुवार को 5,588.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. लगातार बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट है.
तीसरी वजह- एशियन मार्केट South Korea, Japan, चीन और हॉन्गकॉन्ग के मार्केट में भी गिरावट आई है, जिस कारण भारतीय बाजार पर भी दबाव बढ़ा है.
चौथी वजह- India VIX, जो भारतीय बाजार में डर का संकेत है. आज 2 फीसदी चढ़कर 11.77 पर क्लोज हुआ.
पांचवा कारण- निफ्टी फार्मा इंडेक्स आज 3 फीसदी गिर गया. इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान सनफार्मा का रहा, जो 4.49 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
18 फीसदी टूटे ये शेयर
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 18 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो 805 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा, IIFL फाइनेंस के शेयर में 10%, RR केबल के शेयर में 7.14 फीसदी, सीएसके फार्मा के शेयर में 7.15%, अरबिंदो फार्मा 6 फीसदी, इंडस टॉवर 5 प्रतिशत, पेज इंडस्ट्रीज 4 फीसदी, अडानी पावर में 3.5 फीसदी, डॉ. रेड्डी लैब्स के शेयर 4 फीसदी और सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर में 7 फीसदी की कमी आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)