scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: न तेल बचा...न कैश, श्रीलंका में अब एक और सप्ताह बंद रहेंगे स्कूल

श्रीलंका के ऊपर भारी विदेशी कर्ज का बोझ है और वह किस्तें चुकाने में असमर्थ हो रहा है. इस कारण सप्लायर्स क्रेडिट पर तेल देने से मना कर रहे हैं. अभी जो देश में तेल का स्टॉक बचा है, उससे स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन और खाद्य वितरण जैसे जरूरी काम कुछ ही दिन चलाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
भारी संकट में फंसा श्रीलंका (Photo: Reuters)
भारी संकट में फंसा श्रीलंका (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजादी के बाद सबसे गहरे संकट में श्रीलंका
  • श्रीलंका के पास नहीं बचा तेल खरीदने का कैश

पड़ोसी देश श्रीलंका की मुसीबतें (Sri Lanka Crisis) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नकदी की कमी के संकट से जूझ रहे श्रीलंका की स्थिति ऐसी हो गई है कि अभी उसके पास न तेल (Sri Lanka Fuel Shortage) बचा है, न तेल खरीदने के लिए पैसे (Sri Lanka Cash Shortage). इस कारण पड़ोसी देश ने स्कूलों को एक और सप्ताह के लिए बंद कर दिया है. सरकार का कहना है कि अभी के हालात में अस्पताल व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए डीजल-पेट्रोल की उपलब्धता बनाए रखना जरूरी है. इसी कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

श्रीलंका के पास कुछ ही दिनों का तेल

एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री (Sri Lanka Energy Minister) ने साफ कहा है कि उनके देश में अब कुछ ही दिनों की जरूरतों को पूरा करने भर का तेल बचा है. उन्होंने अन्य देशों में रह रहे श्रीलंका के प्रवासियों से पैसे भेजने को कहा है, ताकि उनका देश तेल खरीद सके. अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका के ऊपर भारी विदेशी कर्ज का बोझ है और वह किस्तें चुकाने में असमर्थ हो रहा है. इस कारण सप्लायर्स क्रेडिट पर तेल देने से मना कर रहे हैं. अभी जो देश में तेल का स्टॉक बचा है, उससे स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन और खाद्य वितरण जैसे जरूरी काम कुछ ही दिन चलाए जा सकते हैं.

Advertisement

पड़ोसी देश के ऊपर इतना बकाया

श्रीलंका के बिजली व ऊर्जा मंत्री कंचना विजयशेखरा (Kanchana Wijesekera) ने संवाददाताओं से कहा, 'पैसे जुटाना एक चुनौती है. यह एक बड़ी चुनौती है.' उन्होंने कहा कि सरकार ने तेल के नए ऑर्डर दिए हैं. 40 हजार मीट्रिक टन डीजल की खेप लेकर पहला जहाज शुक्रवार को आने की संभावना है. वहीं पेट्रोल की पहली शिपमेंट 22 जुलाई को आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इनके अलावा कुछ अन्य शिपमेंट में पाइपलाइन में हैं. हालांकि उन्होंने साथ में ये भी जोड़ा कि सरकार तेल के लिए 587 मिलियन डॉलर का भुगतान करने में मुश्किलों का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के ऊपर 7 तेल सप्लायर्स का करीब 800 मिलियन डॉलर बकाया है.

तेल की कमी से ऐसे हुए हालात

आपको बता दें कि तेल की कमी के चलते श्रीलंका में पिछले महीने स्कूल बंद किए गए थे. शहरी इलाकों में भी पिछले 02 सप्ताह से स्कूल बंद हैं और इस सप्ताह भी ये नहीं खुलने वाले हैं. सरकार ने सोमवार से पूरे देश में हर रोज 03 घंटे तक की बिजली कटौती का भी ऐलान किया है. सरकार बिजली बनाने वाले संयंत्रों को भी ईंधन की आपूर्ति कर पाने में असमर्थ है. श्रीलंका में रसोई गैस, दवाएं और खाने-पीने की चीजों की भी कमी हो गई है. इन कारणों से श्रीलंका की इकोनॉमी पर काफी बुरा असर हुआ है.

Advertisement

बैंकों के जरिए पैसे भेजें प्रवासी श्रीलंकाई

विजयशेखरा ने कहा कि वास्तव में दिक्कत डॉलर की कमी है. उन्होंने अन्य देशों में काम कर रहे करीब 20 लाख श्रीलंकाई लोगों से बैंकों के जरिए अपने देश में पैसे भेजने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अनौपचारिक तरीकों के बजाए लोगों को बैंकों के जरिए पैसे भेजने चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रीलंका को अपने प्रवासी लोगों से पहले हर महीने करीब 600 मिलियन डॉलर मिल जाते थे. अभी यह कम होकर जून में 318 मिलियन डॉलर पर आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement