scorecardresearch
 

Gold Price Today: फिर एक लाख के पार पहुंचा सोना, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई है. सोना एक बार फिर एक लाख के पार पहुंच गया है.

Advertisement
X
Gold Jewelry (Representational Image)
Gold Jewelry (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 05 अगस्त को सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     100167 100397 230 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      99766 99995 229 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      91753 91964 211 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      75125 75298 173 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      58598 58732 134 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      111900 112428 528
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 99995 रुपये है, जो सोमवार को 99766 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91964 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 91753 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 75298 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58732 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 112428 रुपये किलो है, जो सोमवार को 111900 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement