scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें 22 कैरेट गोल्ड का आज क्या है रेट

Gold Silver Rates Today 30 November 2022: सोना-चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज महीने के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर को (Gold Rate) और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम 20, 22, और 24 कैरेट सोने का भाव.

Advertisement
X
Gold Price Today 30 November 2022
Gold Price Today 30 November 2022

भारतीय सर्राफा बाजार में महीने के आखिरी दिन भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 52751 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 61600 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन की यानी 29 नवंबर की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना (Gold Rate) 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 30 नवंबर की सुबह 52751 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही मंगलवार शाम की तुलना में बुधवार सुबह के समय मामूली सस्ता हुआ है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता मंगलवार शाम का रेट  बुधवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     52775 52751 24 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      52564 52540 24 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      48342 48320 22 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      39581 39563 18 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      30873 30859 14 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      61685 61600 85 रुपये किलो

मंगलवार शाम क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल देखा गया था. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 52715 रुपये था जो शाम के समय 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था. वहीं, चांदी की कीमत 61590 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 61685 रुपये प्रति किलो हो गई थी. वहीं, आज, सुबह फिर बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी के दाम घटे हैं.

शुद्धता के आधार पर आज क्या है सोने का भाव?

Gold Price Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement