scorecardresearch
 

सोना-चांदी के रेट में आज फिर तेजी, जानें 23 दिसंबर को कितना महंगा हुआ Gold-Silver

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 20 दिसंबर (शुक्रवार) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate)75377 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार), 23 दिसंबर 2024 को तेजी के साथ 76164 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

Advertisement
X
GOLD-SILVER RATE TODAY
GOLD-SILVER RATE TODAY

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 23 दिसंबर, 2024 को सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी में भी आज तेजी दर्ज की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 76164 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 87400 रुपये किलो है.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75859 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 69766 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57123 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44556 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate)75377 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 23 दिसंबर, 2024 की सुबह तेजी के साथ 76164 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     75377 76164 787 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      75075 75859 784 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      69045 69766 721 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56533 57123 590 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      44096 44566 470 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      85133 87400 2267 रुपये महंगी

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट (916) सोने के लिए ₹69766 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹76164 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 87400 रुपये है. 

Advertisement

Gold-Silver Rate Today

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं. Ibja की ओर से साप्ताहिक अवकाश एवं सरकारी छुट्टी के दिन सोना-चांदी के भाव जारी नहीं किए जाते.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement