scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स 205 अंक तक टूटा 

सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 48,898.93 पर खुला. लेकिन सुबह 9.20 के आसपास ही इसमें गिरावट आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 41.75 अंकों की तेजी के साथ 48,732.55 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार हरे निशान में खुला
  • बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 48,898.93 पर खुला. लेकिन सुबह 9.20 के आसपास ही इसमें गिरावट आने लगी. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 205 अंक टूटकर 48,485.85 पर पहुंच गया. सुबह 9.45 बजे के बाद सेंसेक्स फिर हरे निशान में पहुंच गया. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 41.75 अंकों की तेजी के साथ 48,732.55 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सुबह 53 अंक की तेजी के साथ 14,749.40 पर खुला. सुबह 9.35 बजे के आसपास निफ्टी 78 अंक टूटकर 14,618.80 पर पहुंच गया. सुबह 9.48 बजे के बाद निफ्टी फिर हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 18.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,677.80 पर बंद हुआ. एफएमसीजी के अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूट गया. 

Sensex Chart

रुपया मजबूत

शुक्रवार को भारतीय रुपया सपाट खुला. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.42 पर खुला. अंत में रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ  73.29 पर बंद हुआ. बुधवार को भी रुपया 73.42 पर बंद हुआ था. गुरुवार को ईद के उपलक्ष्य में मुद्रा बाजार बंद था. 

Advertisement

कच्चे तेल में गिरावट जारी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल शुक्रवार को भी टूट गया है. गुरुवार को कच्चे तेल में 3 फीसदी की ​भारी गिरावट आई थी. भारत जैसे बड़े उपभोक्ता देश में कोरोना संकट की वजह से खपत घटने और अमेरिका में उत्पादन बढ़ने से कच्चा तेल टूटा है. 

कल बाजार बंद थे

कल यानी गुरुवार को ईद के उपलक्ष्य में शेयर बाजार और मुद्रा बाजार बंद थे. इसके पहले बुधवार को कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सुबह सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार बाद में लाल निशान में पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 10 अंक की बढ़त के साथ 49,171.28 पर खुला. लेकिन थोड़ी ही देर में लाल निशान में चला गया. दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 611 अंक टूटकर 48,550.72 पर पहुंच गया. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 471.01 अंक की गिरावट के साथ 48,690.80 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक की गिरावट के साथ 14,823.55 पर खुला.कारोबार के अंत में निफ्टी 154.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,696.50 पर बंद हुआ. दोपहर 3 बजे के आसपास निफ्टी टूटकर 14,649.70 तक चला गया. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement