
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 379 अंकों की तेजी के साथ 51,404.68 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 405 अंकों की उछाल के साथ 51,430.43 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 254.03 अंक की उछाल के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 15,202.15 पर खुला और बढ़ते हुए 15,218.45 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 15,174.80 पर बंद हुआ.
निफ्टी फार्मा, आईटी, ऑटो और मेटल सूचकांक में एक-एक फीसदी की बढ़त हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हरे निशान में रहे.
अमेरिका में IT शेयरों के तेजी से घरेलू IT कंपनियों के लिए भी सेंटिमेंट सुधरा है. दिग्गज और मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली . NBFCs और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में उछाल देखने को मिला. श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग जैसे शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा.
सेंसेक्स का हाल

रुपया कमजोर
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ी कमजोरी के साथ 72.96 पर खुला. अंत में रुपया 72.91 के सपाट स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 32 पैसे की तेजी के साथ 72.93 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को भी आई थी तेजी
मंगलवार को दिनभर की उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था. सेसेंक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 51,025.48 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 81.70 अंक यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 15,037.90 के स्तर पर बंद हुआ.
हालांकि मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.66 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.