scorecardresearch
 

शेयर बाजार: सेंसेक्स 686 अंक टूटा, Heranba की शानदार लिस्ट‍िंग 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट के साथ 50,517.36 पर खुला. एग्रो केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 440.76 अंकों की गिरावट के साथ 50,405.32 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज गिरावट
  • हेरंबा की शानदार लिस्टिंग
  • विप्रो के शेयर करीब 5 फीसदी टूटे

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में हैं. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट के साथ 50,517.36 पर खुला. एग्रो केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज  शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 440.76 अंकों की गिरावट के साथ 50,405.32 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान दोपहर सवा दो बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 686 अंकों की गिरावट के साथ 50,160.54 पर पहुंच गया. 
 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के साथ 14,977.95 पर खुला और गिरते हुए 14,862.10 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 142 अंक टूटकर 14,938.10 पर बंंद हुुआ.  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी हुआ. सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई. 

हेरंबा की जबरदस्त लिस्टिंग

एग्रो केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. आज हेरंबा इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई और एनएसई पर 900 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस से करीब 44 फीसदी ज्यादा है. आईपीओ में इश्यू प्राइस 627 रुपये रखा गया था, यानी यह 273 रुपये मजबूत होकर लिस्ट हुआ. वहीं ट्रेडिंग में यह 945 रुपये तक मजबूत भी हुआ.

Advertisement

विप्रो ने की 1.45 अरब डॉलर की डील, शेयर टूटे 

आज विप्रो का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 420.30 रुपये तक चला गया. विप्रो ने लंदन मुख्यालय वाली बैंकिंग एवं फाइनेंश‍ियल सर्विस कंसल्टेंसी कंपनी कैप्को Capco को करीब 1.45 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 10,500 करोड़ रुपये) में खरीदने का ऐलान किया है. यह उसकी अब तक की सबसे बड़ी खरीद है. लेकिन लगता है कि शेयरधारकों को यह डील रास नहीं आई है. 


सेंसेक्स का हाल 

Sensex Close

रुपया आज कमजोर 

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर दिख रहा है. सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.97 पर खुला. गुरुवार को रुपया 72.83 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.02 पर बंद हुआ. 

गुरुवार को आई थी भारी गिरावट 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से खराब संकेत की वजह से शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 632 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला. सुबह 9.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 905 अंक टूटकर 50,539.92 पर चला गया. कारोबार के अंत सेंसेक्स 598.57 अंकों की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 219 अंक टूटकर 15,026.75 पर खुला और सुबह 9.45 बजे के आसपास 265 अंक टूटकर 14,980.20 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 164.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,080.75 पर बंद हुआ. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement