Stock Market Update: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) में भारी गिरावट का दौर जारी है. भारतीय बाजार भी बिकवाली के इस ट्रेंड से अछूते नहीं हैं और लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं. घरेलू बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ की. कच्चे तेल में आए उबाल के बीच सोमवार को सेंसेक्स करीब 1500 अंक टूट गया.
प्री-ओपन से ही लग रहा था कि आज फिर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 11 सौ अंक से कुछ ज्यादा गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार ओपन हुआ, यह 12 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स करीब 1700 अंक गिर गया था. पूरे दिन बाजार कभी भी गिरावट का अंतर 1000 से नीचे नहीं कर पाया. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 1,491.06 अंक (2.74 फीसदी) गिरकर 52,842.75 अंक पर रहा. इसी तरह एनएसई निफ्टी 382.20 अंक (2.35 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,863.15 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में गिरावट रही थी. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 769 अंक (1.4 फीसदी) गिरकर 54,333 अंक पर रहा था. निफ्टी भी 1.53 फीसदी गिरकर 16,245 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार को दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 366.22 अंक (0.66 फीसदी) के नुकसान में रहा और 55,102.68 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 107.90 अंक (0.65 फीसदी) गिरकर 16,498.05 अंक पर बंद हुआ.
बुधवार को भी बाजार में गिरावट आई थी. बुधवार को एक समय 1000 अंक से भी ज्यादा गिरने के बाद सेंसेक्स अंतत: 778.38 अंक (1.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.95 अंक (1.12 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,605.95 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाजार में कारोबार नहीं हुआ था, जबकि सोमवार को भारी उथल-पुथल के बाद बाजार में मामूली तेजी दर्ज की गई थी.
बीएसई की टॉप 50 कंपनियों में ओएनजीसी सबसे ज्यादा 13.26 फीसदी के फायदे में रही. हिंडाल्को, कोल इंडिया, एयरटेल जैसे शेयर भी फायदे में रहे. दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इंडसइंड बैंक में 7.63 फीसदी की और एक्सिस बैंक में 6.70 फीसदी की गिरावट आई. मारुति सुजुकी का स्टॉक 6.56 फीसदी गिरा रहा.