scorecardresearch
 

1 अप्रैल और शेयर बाजार में बहार, Sensex-Nifty का नया रिकॉर्ड... इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी

Sensex-Nifty At New High: शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ सेंसेक्स 441.65 अंक की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ ये घंटेभर में ही 74,254.62 के नए ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा.

Advertisement
X
नए वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी की लंबी छलांग
नए वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी की लंबी छलांग

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ 1 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुलजार नजर आ रहा है. जबरदस्त शुरुआत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने तूफानी तेजी से भागते हुए नया शिखर छू लिया. सेंसेक्स और निफ्टी को ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचाने में 10 शेयरों का बड़ा योगदान रहा, जिनमें जोरदारी तेजी बनी हुई है. 

सेंसेक्स ने तोड़ डाला पुराना रिकॉर्ड
सबसे पहले बात कर लेते हैं सेंसेक्स-निफ्टी की, तो बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ BSE Sensex सुबह 9.15 बजे पर 441.65 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स नए शिखर की ओर बढ़ने लगा. घंटेभर में ही ये उछलकर 74,254.62 के स्तर तक पहुंच गया, जो कि इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि, इस स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स की रफ्तार कुछ धीमी जरूर पड़ी. गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Sensex 73,651.35 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

निफ्टी भी रॉकेट की रफ्तार से भागा
NSE Nifty भी जोरदार तेजी के साथ 152.50 अंक या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 22,479.40 के लेवल पर ओपन हुआ था और इसमें भी समय के साथ और तेजी आती चली गई. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी जोरदार उछाल के साथ 22,529.95 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. Nifty-50 पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 22,326.90 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

Advertisement

नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तमाम शेयरों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा बढ़त लेने वाले टॉप-10 शेयरों की बात करें, तो इसमें 

1- Vodafone IDea Share 6.65% की उछाल के साथ 14.12 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. ये शेयर 13.35 रुपये पर खुलकर कारोबार के दौरान 14.25 रुपये के लेवल तक पहुंचा था. 

2- JSW Steel Share भी मार्केट ओपन होने के साथ ही लंबी छलांग लगाता हुआ नजर आया. 1.12 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 838 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 876.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. 

3- Torent Power Share भी सोमवार को तेजी वाले टॉप शेयरों की लिस्ट में शामिल है. इस शेयर ने 1399 रुपये के लेवल पर शुरुआत की थी और करीब 5.50 फीसदी की उछाल के साथ 1463 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंच गया था. 

4- NMDC Share ने भी आज रॉकेट सी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. 62010 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी का स्टॉक 204.80 रुपये पर खुला था और महज घंटेभर के कारोबार में ही लगभग 5 फीसदी की तेजी लेते हुए ये 211.90 रुपये पर पहुंच गया था. 

Advertisement

5- IREDA Share में सोमवार को तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी का शेयर 138 रुपये पर ओपन होकर कारोबार के दौरान 4.97 फीसदी की उछाल के साथ 142.65 रुपये के लेवल पर था. 

6- IOB Share की बात करें तो ये 60.50 रुपये पर ओपन होने के बाद तेज रफ्तार से भागते हुए 5.84 फीसदी तक चढ़ गया और 63.65 रुपये के लेवल तक पहुंच गया. 1.20 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाले इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में लगातार तेजी जारी है. 

7- सोमवार को बैंकिंग शेयरों में तेजी का सिलसिला देखने को शुरुआत के साथ ही मिल रहा था और इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले Banking Stock में UCO Bank का शेयर भी शामिल है. इस शेयर ने 52.65 रुपये पर कारोबार शुरू किया था और कुछ दी देर में ये 4.41 फीसदी की तेजी लेते हुए 54.45 रुपये के लेवल पर पहुंचकर ट्रेड करता नजर आया. 

8- Tata Steel Share भी सोमवार को सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शामिल है. 2.04 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 156.80 रुपये पर खुलकर खबर लिखे जाने तक 4.59 फीसदी की तेजी के साथ 163.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

9- IRCTC Share में भी जोरदार तेजी बनी हुई है. हरे निशान पर कारोबार शुरू करने के साथ इसकी रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह 9.15 बजे पर IRCTC Stock 930.05 रुपये पर ओपन हुआ और खबर लिखे जाने तक 3.76 फीसदी चढ़कर 965.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

10- YES Bank भी सबसे ज्यादा तेजी वाले आज के 10 शेयरों की लिस्ट में है. इस बैंकिंग स्टॉक ने मार्केट ओपन होने के साथ 23.30 रुपये के स्तर पर शुरुआत की थी और खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.25 बजे पर ये 4.09 फीसदी की उछाल के साथ 24.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement