Share Market Update: इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी सेशन में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. इन्वेस्टर्स की निगाहें अमेरिका के जॉब डेटा पर लगी हुई हैं. कोई मेजर सपोर्ट नहीं मिल पाने के चलते आज बाजार करीब 500 अंक चढ़ने के बाद गिर गया और मामूली तेजी में रहा.
बीएसई सेंसेक्स सेशन समाप्त होने के बाद 142.81 अंक (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,744.65 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.80 अंक (0.38 फीसदी) चढ़कर 17,812.70 पर रहा. इस सप्ताह के पांच सेशन में चार में बाजार में तेजी आई. सिर्फ एक दिन गुरुवार को बाजार गिरकर बंद हुआ.
गुरुवार को दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट में बंद हुए थे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 621.31 अंक (1.03 फीसदी) गिरकर 59,601.84 अंक पर और निफ्टी 179.35 अंक (एक फीसदी) गिरकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ था. इस गिरावट के साथ ही घरेलू बाजार की लगातार चार दिन की तेजी थम गई थी. यह साल 2022 की पहली गिरावट भी रही.
आज एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल रहा. जापान का निक्की चढ़नें के बाद 0.3 फीसदी तक गिर गया. इसके अलावा हांगकांग के हैंगसेंग में 0.6 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.3 फीसदी की तेजी रही. अभी इन्वेस्टर्स का सारा अटेंशन अमेरिका में जारी होने वाले जॉब डेटा की ओर है. इसके चलते निवेशक उदासीन बने रहे.