Share Market Update: दिग्गज आईटी कंपनियों के तिमाही परिणाम से पहले बुधवार को घरेलू बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. ऑटो, मेटल, पावर और रियल्टी जैसे सेक्टरों में आज तेजी रही. दूसरी ओर आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर गिरावट में रहे. घरेलू सूचकांकों को मजबूत एशियाई बाजार से भी सपोर्ट मिला.
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआत से ही मजबूती में रहे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 533.15 अंक (0.88 फीसदी) की बढ़त के साथ 61,150.04 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 156.60 अंक (0.87 फीसदी) चढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ. आज TCS, Infosys और Wipro जैसी दिग्गज घरेलू आईटी कंपनियों के परिणाम जारी होने वाले हैं. बाजार के जानकार तीनों कंपनियों से ठोस रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. अगर इनके रिजल्ट अनुमान के हिसाब से रहे तो बाजार को आगे भी सपोर्ट मिल सकता है.
इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स में 221.26 अंक (0.37 फीसदी) की तेजी रही और यह 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 52.45 अंक (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स 650.98 अंक (1.09 फीसदी) चढ़कर 60,395.63 अंक पर और निफ्टी 190.60 अंक (1.07 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर रहा था.
एक दिन पहले अमेरिकी बाजार के बढ़त में रहने के बाद आज एशियाई शेयरों में तेजी जारी है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35 फीसदी की बढ़त में रहा, तो जापान के निक्की में 1.9 फीसदी तक की तेजी देखी गई. हांगकांग के हैंगसेंग में भी 1.9 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.40 फीसदी तक चढ़ने में कामयाब हुआ.