scorecardresearch
 

1 साल में 75% टूटा... अब कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक 18% उछला ₹20 का शेयर

पिछले साल की तुलना में इस साल नेक्‍टर के शेयर में तेज गिरावट आई है और यह शेयर गिरकर 15 रुपये के भाव पर आ गया था. लेकिन आज कंपनी के एक फैसले के बाद शेयर में शानदार उछाल आई है.

Advertisement
X
एक फैसले से रॉकेट बना स्‍टॉक. (Photo: Representative/ITG)
एक फैसले से रॉकेट बना स्‍टॉक. (Photo: Representative/ITG)

एक स्‍मॉलकैप कंपनी के शेयर में गुरुवार को गजब की तेजी देखने को मिली. शेयर अचानक से 18 फीसदी चढ़ गया, क्‍यों‍कि कंपनी के बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया. इससे पहले यह शेयर 1 साल से टूट रहा था और पिछले साल सितंबर से अबतक करीब 75% तक टूट चुका था. 

यह शेयर नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड का है. यह आज शुरुआती कारोबार में ही 18 प्रतिशत चढ़कर 21.19 रुपये पर पहुंच गए. इतनी तेजी तब आई, जब स्मॉलकैप कंपनी के बोर्ड ने शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दे दी. कंपनी की योजना है कि 27 रुपये प्रति शेयर की दर से 81 करोड़ शेयर वापस खरीदे जाएंगे. इसमें 3 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयर शामिल हैं. हालांकि यह शेयर 17.24% चढ़कर 20.95 रुपये पर बंद हुआ.

घोषित बायबैक कंपनी की मौजूदा कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में कुल इक्विटी शेयरों की संख्‍या का 13.38 फीसदी है. सितंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी में 44.91 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटरों ने शेयर बायबैक में भाग लेने की कोई इच्छा नहीं दिखाई. कंपनी ने इक्विटी के बायबैक के लिए 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. 

Advertisement

75 फीसदी टूट चुका है ये शेयर
 नेक्‍टर लाइफसाइंसेज के शेयर इस साल 48 फीसदी टूट चुके हैं. वहीं पिछले साल सितंबर में यह शेयर अपने रिकॉर्ड स्‍तर 52 रुपये पर था, जहां से नवंबर 2025 तक यह 75 फीसटी टूट गया था. हालांकि आज इसमें 18 फीसदी की तेजी आई है. वहीं एक महीने के दौरान यह शेयर 49 फीसदी चढ़ा है.  

कंपनी ने क्‍या कहा? 
नेक्टर लाइफसाइंसेज ने कहा कि बायबैक का साइज 31 मार्च, 2025 को समाप्त साल के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए फाइनेंशियल डिटेल्‍स के आधार पर, सिंगल और कसोलिडेट बेस पर कंपनी की कुल पेड इक्विटी कैपिटल और फ्री स्‍टोर के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं है. कंपनी ने कहा कि कंपनी अधिनियम, 2013 और सेबी विनियमों में प्रावधानों के अनुरूप टेंडर प्रपोजल के माध्यम से रिकॉर्ड डेट के अनुसार, प्रमोटसर्ट, प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को छोड़कर कंपनी के सभी इक्विटी शेयरधारकों से आनुपातिक आधार पर बायबैक का प्रस्‍ताव है.  

शेयर बायबैक के बाद कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़कर 51.84 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि कंपनी में पब्लिक हिस्सेदारी 55.09 प्रतिशत से घटकर 48.16 प्रतिशत हो जाएगी. इस बीच, कंपनी ने 4 दिसंबर 2025 से अगली आम बैठक तक सुशील कपूर को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने का ऐलान किया है. उन्‍हें 4 दिसंबर 2025 से तीन सालों के लिए कंपनी का पूर्णकालिन डायरेक्‍टर (फाइनेंस) भी बनाया गया है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement