scorecardresearch
 

Robert Kiyosaki Warn: हर ओर भगदड़, जा रहीं नौकरियां, Kiyosaki बोले- 'पैसा नहीं... सिर्फ ये है सहारा'

Robert Kiyosaki ने बीते साल 2025 में दुनिया की बड़ी कंपनियों में हुई ताबड़तोड़ छंटनी का मुद्दा उठाते हुए लोगों को Gold-Silver के साथ ही Bitcoin में निवेश की सलाह दोहराई है.

Advertisement
X
रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर दी सोना-चांदी में निवेश की सलाह (Photo: X/theRealKiyosaki)
रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर दी सोना-चांदी में निवेश की सलाह (Photo: X/theRealKiyosaki)

मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) निवेशकों को सलाह देते हुए नजर आते हैं. नए साल में उन्होंने दुनियाभर की टेक कंपनियों में जारी तगड़ी छंटनी (Layoffs) का मुद्दा उठाया है. उन्होंने अपनी नई पोस्ट में जॉब सिक्योरिटी को लेकर बात की है और बुरे समय में बचने के लिए एक बार फिर सोना-चांदी (Gold-Silver) और क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन व इथेरियम (Bitcoin-Ethereum) में निवेश की सलाह दी है. 

'स्कूल जाना जॉब सुरक्षा के लिए पुराना Idea...'
रॉबर्ट किसोसाकी की नई वार्निंग (Robert Kiyosaki New Warning) सामने आई है, जो दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जारी छंटनी से जुड़ी हुई है. अपनी एक्स पोस्ट में रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने लिखा,'जॉब सिक्योरिटी के लिए स्कूल जाना एक पुराना आइडिया क्यों है? इसे बीते साल 2025 में छंटनी के आंकड़ों से समझा जा सकता है. ध्यान दें कि ज्यादातर जॉब्स हाई टेक कंपनियों में गई हैं.'

Robert Kiyosaki ने अपनी पोस्ट में बीते साल कई टेक कंपनियों में हुई छंटनी के आंकड़े भी शेयर किए हैं. इन्हें देखें तो...

कंपनी छंटनी का आंकड़ा
UPS 48,000 जॉब्स
AMAZON 30,000 जॉब्स
INTEL 20,000 जॉब्स
VERIZON 15,000 जॉब्स
MICROSOFT 6,000 जॉब्स
SALES FORCE 4,000 जॉब्स
GM  3,420 जॉब्स
IBM 2,700 जॉब्स
BOEING 2,500 जॉब्स
WALMART 1,500 जॉब्स

कियोसाकी ने बताया क्या करें?  
रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी इस पोस्ट में इस दिग्गज कंपनियों में चली छंटनी की तलवार का उदाहरण देते हुए सलाह दी है कि बेहतर है अपना फाइनेंशियल आईक्यू (Financial IQ) बढ़ाएं, यही काम आएगा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पैसे न बचाएं, बल्कि बचाएं सोना (Gold), चांदी (Silver), बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum). नया साल मुबारक हो!'

Advertisement

चांदी पर कियोसाकी का तगड़ा फोकस
बता दें कि बीते साल रॉबर्ट कियोसाकी का फोकस इन सभी एसेट्स में से सबसे ज्यादा चांदी पर नजर आया था और ऐसा हो भी क्यों न आखिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में Silver Price ने तूफानी तेजी के साथ कई रिकॉर्ड जो तोड़े थे. कियोसाकी लगातार चांदी को अमीर बनने का जरिया बताते रहे हैं और कह चुके हैं कि इसे हर कोई खरीद सकता है. इसके साथ ही उनकी पुरानी Robert Kiyosaki X Posts पर नजर डालें, तो इस साल 2026 में उन्होंने चांदी के लिए 200 डॉलर का टारगेट दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement