scorecardresearch
 

Rinku Singh-Priya Saroj Net Worth: 8 को सगाई... 18 को शादी, रिंकू सिंह संग सात फेरे लेंगी सांसद प्रिया, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

Rinku Singh-Priya Saroj Networth: क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी नवंबर में होने वाली है. इससे पहले 8 जून को दोनों की सगाई का समारोह लखनऊ में होगा.

Advertisement
X
18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगे रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज
18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगे रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (MP Priya Saroj) और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की शादी की तारीख तय हो गई है. नवंबर महीने में दोनों सात फेरे लेंगे और इससे पहले 8 जून को दोनों की रिंग सेरेमनी होने वाली है. अगर कमाई और नेटवर्थ की बात करें, तो लंबे संघर्ष के बाद स्टार क्रिकेटर के रूप में क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह अपनी होने वाली सांसद पत्नी से ज्यादा अमीर हैं. दोनों की नेटवर्थ (Rinku Singh-Priya Saroj Net worth) में काफी फासला है. आइए जानते हैं दोनों के पास क्या-क्या?  

शादी के लिए 18 नवंबर की तारीख तय
सबसे पहले बताते हैं कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज कब शादी के बंधन में बंधेंगे, तो इनकी शादी के लिए 18 नवंबर की तारीख तय की गई है. इस शादी समारोह में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल शिरकत करेंगे. बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में क्रिकेटर रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया से रिश्ता पक्का हुआ था. दोनों का रोका हो चुका है और अब दो दिन बाद सगाई होने वाली है, जो कि लखनऊ के एक होटल में आयोजित होगी. 

प्रिया सरोज के पास इतनी संपत्ति 
समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के बारे में बात करें, तो वे तीन बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल केराकत सीट से SP विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में जन्मीं 26 साल की Priya Saroj ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति (Priya Saroj Net worth) का खुलासा किया था. 

Advertisement

नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल करने वालीं प्रिया सरोज के चुनावी एफिडेबिट के मुताबिक, प्रिया सरोज की कुल संपत्ति कुल संपत्ति 11,25,719 रुपये की है और इसमें एक बड़ा हिस्सा उनके बैंक डिपॉजिट्स का है. उनके यूनियन बैंक अकाउंट में 10,10,000 रुपये डिपॉजिट हैं. इसके अलावा उनके पास चुनाव से ठीक पहले करीब 32,000 रुपये कीमत का सिर्फ 5 ग्राम सोना (Gold) था. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी हलफमाने में उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर न कोई घर है और न ही उनके पास कोई कार रजिस्टर्ड है. 

रिंकू सिंह की इतनी है नेटवर्थ 
क्रिकेटर रिंकू सिंह की बात करें, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में धमाल मचाने वाले Rinku Singh की कुल नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 7 से 8 करोड़ रुपये के आस-पास है. BCCI के ग्रेड-सी कॉन्ट्रैक्ट के प्लेयर रिंकू सिंह को हर साल यहां से करीब 60-70 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. वहीं आईपीएल फॉर्मेट में भी वे डिमांडिंग हैं और IPL 2025 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. इस हिसाब से देखें तो संपत्ति के मामले में वे अपनी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज से कहीं ज्यादा अमीर हैं. घर की बात करें, तो उनके अलीगढ़ स्थित घर की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement