scorecardresearch
 

RBI MPC Meet: टैक्स कट के बाद क्या ब्याज कट का मिलेगा तोहफा, आज 10 बजे RBI का बड़ा ऐलान

केंद्रीय बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक बुधवार से ही चल रही है. इस बैठक में रेपो रेट, महंगाई और जीडीपी को लेकर चर्चा की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकता है और आज यानी 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती का ऐलान कर सकता है.

Advertisement
X
Reserve Bank Of India
Reserve Bank Of India

भारतीय रिजर्व बैंक आज यानी शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है. केंद्रीय बैंक रेपो रेट के ब्याज दर में कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आपके लोन की ईएममआई कम हो सकती है. साथ ही फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्‍याज पर भी असर दिख सकता है. 

Advertisement

केंद्रीय बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक बुधवार से ही चल रही है. इस बैठक में रेपो रेट, महंगाई और जीडीपी को लेकर चर्चा की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस बैठक में बड़ा फैसला लेगा और आज यानी 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती का ऐलान कर सकता है. अगर रेट कट किया जाता है तो यह 5 साल बाद RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती का ऐलान होगा. MPC बैठक में लिए गए फैसले का ऐलान RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) सुबह 10 बजे करेंगे. 

कितनी कम हो सकती है ब्‍याज दर? 
कई एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि मिडिल क्‍लास को राहत देते हुए केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कटौती का ऐलान करेगा. रेपो रेट में यह कटौती 25-50 बेसिस पॉइंट की हो सकती है. यह फैसला बैंकों की लिक्विडिटी बढ़ाने और देश में अर्थव्‍यवस्‍था को बल देने के लिए लिया जा सकता है. 25-50 बेसिस पॉइंट रेपो रेट में कटौती होने से रेपो रेट लिंक्‍ड लोन ब्‍याज दर में लगभग इतनी ही कटौती हो सकती है, जिससे मिडिल क्‍लास को पहले से कम ईएमआई देनी होगी. 

Advertisement

क्यों कम हो सकता है रेपो रेट?
अब बात करते हैं कि आखिर क्यों केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कटौती का फैसला ले सकता है, तो बता दें कि रिटेल इन्‍फ्लेशन साल के ज्‍यादातर समय में रिजर्व बैंक की लिमिट 6 प्रतिशत के भीतर रही है. इस कारण केंद्रीय बैंक कम खपत से प्रभावित विकास को बढ़ावा देने के लिए भी रेट में कटौती कर सकता है. RBI हर दो महीने में MPC बैठक आयोजित करती है और छह सदस्यीय कमेटी में रेपो रेट, महंगाई से लेकर जीडीपी तक तमाम मुद्दों पर मंथन होता है.  

RBI के नए गवर्नर की पहली MPC बैठक
रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) अपनी पहली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं और शुक्रवार को इसमें लिए गए बड़े फैसलों का ऐलान करेंगे.

आखिरी बार कब कम हुआ था रेपो रेट?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछली बार RBI ने कोविड के समय (मई 2020) में दर में कटौती की थी यानी कि लगभग 5 साल से रेपो रेट में कटौती नहीं की गई है. उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया. फरवरी 2023 में रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया था, जिसके बाद से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement