scorecardresearch
 

RBL Bank के लिए एक और बुरी खबर, पिछले क्वार्टर में गिर गया डिपॉजिट

दिसंबर तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट 73,637 करोड़ रुपये रहा. यह एक तिमाही पहले यानी सितंबर क्वार्टर के 75,588 करोड़ रुपये के डिपॉजिट से 2.58 फीसदी कम है. हालांकि सालाना आधार पर यह आंकड़ा 9.61 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर 2020 क्वार्टर में आरबीएल बैंक का कुल डिपॉजिट 67,184 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement
X
दिसंबर क्वार्टर में गिर गया टोटल डिपॉजिट
दिसंबर क्वार्टर में गिर गया टोटल डिपॉजिट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच दिन में 26 फीसदी गिरा आरबीएल बैंक का शेयर
  • दिसंबर तिमाही में कम हो गया बैंक का डिपॉजिट

RBL Bank की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा हस्तक्षेप और शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद अब इस बैंक के लिए एक नई बुरी खबर सामने आ गई है. दिसंबर क्वार्टर (December Quarter) में आरबीएल बैंक के डिपॉजिट (RBL Bank Deposit) में 2.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी बढ़ा है डिपॉजिट

बैंक ने रविवार को पिछली तिमाही के परफॉर्मेंस के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी. इसके अनुसार दिसंबर तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट 73,637 करोड़ रुपये रहा. यह एक तिमाही पहले यानी सितंबर क्वार्टर के 75,588 करोड़ रुपये के डिपॉजिट से 2.58 फीसदी कम है. हालांकि सालाना आधार पर यह आंकड़ा 9.61 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर 2020 क्वार्टर में आरबीएल बैंक का कुल डिपॉजिट 67,184 करोड़ रुपये रहा था.

पांच दिन में 26 फीसदी गिरे आरबीएल बैंक के शेयर

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 25 दिसंबर को अपने चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में शामिल कर दिया था. दयाल को दो साल के लिए आरबीएल बैंक का एडिशनल डाइरेक्टर बनाया गया है. आरबीआई के इस दखल के बाद आरबीएल बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. इस फैसले के बाद पांच दिन में आरबीएल बैंक का शेयर 26 फीसदी से अधिक गिर गया.

Advertisement

आज गिरावट पर लगी है लगाम

रिजर्व बैंक के दखल से पहले आरबीएल बैंक का शेयर 172.50 रुपये पर था, जो पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को 127.05 रुपये पर आ गया. हालांकि आज इस गिरावट पर लगाम लगी है. दोपहर एक बजे के आस-पास आरबीएल बैंक का शेयर बीएसई पर तीन फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 131.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

सेगमेंटवाइज ऐसा रहा डिपॉजिट का हाल

सेगमेंट के आधार पर देखें तो दिसंबर तिमाही में करंट एंड सेविंग अकाउंट का डिपॉजिट तीन महीने पहले की तुलना में 5.30 फीसदी गिरकर 25,316 करोड़ रुपये पर आ गया. रिटेल डिपॉजिट और छोटे व्यवसायों का डिपॉजिट इस दौरान 11.30 फीसदी कम होकर 27,881 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि सालाना आधार पर इन दोनों सेगमेंट में डिपॉजिट क्रमश: 21.32 फीसदी और 14.16 फीसदी बढ़ा है.

 

Advertisement
Advertisement