Market Timings: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेगुलेटेड मार्केट्स में आज से (सोमवार से) ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक, 18 अप्रैल, 2022 से फॉरेन करेंसी (FCY),/ फॉरेन डिराइवेटिव्स सहित इंडियन रुपये (INR) ट्रे़ड्स, रेपो इन कॉपोरेट बॉन्ड्स इत्यादि की ट्रेडिंग अब 10 बजे के बजाय 9 बजे शुरू हो जाएगी.
कोविड से पहले की व्यवस्था लागू
कोविड-19 की शुरुआत से पहले आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट्स में 9 बजे से ही ट्रेडिंग की शुरुआत होती थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से इसके समय में बदलाव कर दिया गया था. अब आरबीआई ने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला किया है. इसलिए आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट में सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी.
आरबीआई ने दी ये जानकारी
इस फैसले की जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा था, "लोगों की आवाजाही और कार्यालयों में कामकाज को लेकर प्रतिबंधों में उल्लेखनीय छूट दिए जाने के बाद अब यह फैसला किया गया है कि रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के ओपन होने का समय कोविड-19 से पहले की व्यवस्था के अनुसार सुबह 9 बजे किया जाए."
इस तारीख को घटाया गया था ट्रेडिंग का वक्त
आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड विभिन्न मार्केट्स में ट्रेडिंग के समय में 7 अप्रैल, 2020 को बदलाव किया गया था. तब कोविड-19 की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए ट्रेडिंग का वक्त घटा दिया गया था.