scorecardresearch
 

Ratan Tata ने क्यों नहीं की थी शादी... खुद बताई थी इस फैसले के पीछे की वजह

Ratan Tata Passes Away : रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाया और बिजनेस सेक्टर में सबसे सफल उद्यमियों में शामिल हुए, लेकिन कारोबार में सफल रतन टाटा लव लाइफ में सक्सेसफुल नहीं हो सके और उन्होंने ताउम्र शादी नहीं की. बुधवार को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
Ratan Tata
Ratan Tata

भारतीय बिजनेस जगत में बुधवार को उस समय शोक फैल गया, जब प्रसिद्ध बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन (Ratan Tata Death) की खबर आई. करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी असपताल में अंतिम सांस ली. वो सिर्फ उद्योग जगत में ही सफलता की पहचान नहीं थे, बल्कि उनका अलग व्यक्तित्व भी उन्हें खास बनाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Ratan Tata ने आखिर शादी क्यों नहीं की? जबकि, उन्हें 4 बार प्यार हुआ, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में... 

एक-दो नहीं, बल्कि चार बार हुआ था प्यार
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने पूरी जिंदगी किसी से शादी नहीं की. ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ. एक इंटरव्यू के दौरान खुद रतन टाटा ने अपनी लव लाइफ के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी थी, लेकिन मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंच नहीं सके. इसके बाद फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा और पूरा फोकस भारत में Tata Group के कारोबार को आगे बढ़ाने पर किया. 

28 सितंबर 1937 को हुआ था जन्म
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और बेहतर मुकाम भी हासिल किया. उन्होंने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और यही कारण है आज दुनिया में TATA का डंका है. लेकिन बिजनेस सेक्टर में सबसे सफल उद्यमियों में शामिल रतन टाटा, प्यार के मामले में असफल साबित हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस संबंध में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अविवाहित रहने से जुड़े बड़े खुलासे किए थे.

Advertisement

अमेरिका में प्यार फिर ऐसे बिगड़ी बात
रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार हुआ था, लेकिन वो अपनी मोहब्बत को शादी के अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. उन्होंने कहा था कि शादी न करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि, 'अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया. अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया.'

भारत नहीं आना चाहती थी रतन टाटा की प्रेमिका
Ratan Tata की लव लाइफ दिलचस्प रही थी और उनकी प्रेमिका भारत नहीं आना चाहती थीं. उसी वक्त भारत-चीन का युद्ध भी छिड़ा हुआ था. आखिर में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान टाटा ग्रुप पर लगाया और समूह की कंपनियों को आगे बढ़ाने पर काम किया. उनके नेतृत्व में ग्रुप का कारोबार तेजी से बढ़ा और दुनियाभर में इसकी धमक हो गई. आज टाटा ग्रुप घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक से लेकर आसमान में हवाई जहाज से सफर तक के दौरान अपनी मौजूदगी रखता है. 

Advertisement

विमान उड़ाने-पियानो बजाने समेत रतन टाटा के ये शौक 
रतन टाटा बेहद सदा जीवन जीते थे, लेकिन उन्हें कई चीजों का शौक भी था. इनमें कार से लेकर पियानो बजाना तक शामिल है. इसके साथ ही विमान उड़ाना भी उनकी फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर था. Tata Sons से अपने रिटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने कहा था कि अब मैं अपना बाकी जीवन अपने शौक पूरे करना चाहता हूं. अब मैं पियानो बजाऊंगा और विमान उड़ाने के अपने शौक को पूरा करूंगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement