
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में देश के लगभग सभी बड़े कारोबारी पहुंच रहे हैं, राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुकेश अंबानी-गौतम अडानी (Mukesh Ambani-Gautam Adani) से लेकर रतन टाटा (Ratan Tata) तक तमाम उद्योगपति को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था. आइए जानते हैं अब तो कौन-कौन उद्योगपति अयोध्या पहुंच चुके हैं.
उद्योगपति अनिल अंबानी अयोध्या पहुंच चुके हैं. वो प्राण-पतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस मौके पर अयोध्यानगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है. आप वीडियो में देख सकते हैं अनिल अंबानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर चिरंजीवी से अयोध्या में बातचीत कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Industrialist Anil Ambani arrives at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/1YrbKlUOCg
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मुकेश अंबानी पत्नी संग पहुंचे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अयोध्या पहुंचे चुके हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी भी साथ हैं, दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

ईशा अंबानी पति संग पहुंचीं अयोध्या
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ अयोध्या पहुंची हैं. ईशा अंबानी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, जबकि आनंद पीरामल से इस मौके को लेकर जब सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब था- जय श्री राम.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Isha Ambani and her husband Anand Piramal arrive at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pranpratishtha ceremony
— ANI (@ANI) January 22, 2024
Isha Ambani says, "Today is one of the most sacred days for us. I am overjoyed to be here."
Anand… pic.twitter.com/c393ibZMq1
वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल पहुंचे
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या का भव्य नजारा देखने के लिए अनिल अग्रवाल अयोध्या में मौजूदा इलेक्ट्रिक ओपन कार से निकले, उनके चेहरे में साफ खुशी झलक रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले उनका भी बाबा बनने का ही प्लान था. लेकिन काम में फंसकर रह गए, जिसके बाद उनके साथ मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे.

बेटी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला पहुंचे
बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन (Aditya Birla Group chairman) कुमार मंगलम बिड़ला अपनी बेटी अनन्या बिड़ला के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंच चुके हैं.
#WATCH | Aditya Birla Group chairman, Kumar Mangalam Birla and Ananya Birla at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/NVOJLcFxsp
— ANI (@ANI) January 22, 2024
राम मंदिर पहुंचे आकाश-श्लोका
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ राम मंदिर पहुंच चुके हैं. इस मौके पर आकाश अंबानी ने कहा कि आज के दिन को इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. हम यहां आकर बहुत खुश हैं.
#WATCH | Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd along with his wife Shloka Mehta, arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony
— ANI (@ANI) January 22, 2024
He says, “This day will be written in the pages of history, we are happy to be here.” pic.twitter.com/4sbBA41CFz
EaseMyTrip के CEO & Co-founder निशांत पिट्टी भी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीयों के लिए बेहद गर्वपूर्ण है. भगवान राम सबको सुख और समृद्धि दें.
