scorecardresearch
 

Petrol Price Today: राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, जानें देशभर में आज क्या है तेल की कीमत

वैट की दरें कम करने को लेकर राजस्थान के 750 पेट्रोल पंप दो दिनों (13-14 सितंबर) की हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, 15 सितंबर तक दरें कम नहीं होती है तो इन्होंने बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. आइये जानते हैं, राजस्थान समेत देशभर में तेल की क्या कीमतें हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट पर क्या अपडेट है.

Advertisement
X
Petrol Price Today
Petrol Price Today

Petrol Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देशभर के सभी महानगरों में आज यानी 14 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. हालांकि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के दाम अलग-अलग होते हैं. इसी मामले पर इन दिनों राजस्थान में बवाल मचा हुआ है.

वैट की दरें कम करने को लेकर राजस्थान के 750 पेट्रोल पंप दो दिनों (13-14 सितंबर) की हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, 15 सितंबर तक दरें कम नहीं होती है तो इन्होंने बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. आइये जानते हैं, राजस्थान समेत देशभर में तेल की क्या कीमतें हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट पर क्या अपडेट है.

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

राजस्थान के शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
अजमेर  ₹108.20 ₹93.47
अलवर ₹109.46 ₹94.58
बीकानेर ₹112.16 ₹96.35
चित्तौड़गढ़ ₹108.25 ₹93.38
जयपुर ₹108.48 ₹93.68
जैसलमेर ₹110.74 ₹95.86
जोधपुर ₹109.45 ₹95.22
कोटा ₹108.64 ₹93.86
उदयपुर ₹109.27  ₹94.44

आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

शहर के नाम पेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर
अगरतला ₹99.49 ₹88.44
आइजोल ₹95.88 ₹82.27
बेंगलुरु ₹101.94 ₹87.89
भोपाल ₹108.65 ₹93.90
भुवनेश्वर ₹103.19 ₹94.68
चंडीगढ़ ₹96.20 ₹84.26
चेन्नई ₹102.63 ₹94.33
दमन ₹94.24 ₹89.86
देहरादून ₹94.94 ₹89.99
गांधीनगर ₹96.73 ₹92.39
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
इम्फाल ₹101.23 ₹87.15
ईटानगर ₹92.83 ₹81.99
जयपुर ₹109.00 ₹93.99
कराईकल ₹95.89 ₹86.16
कोहिमा ₹99.51 ₹87.59
कोलकाता ₹106.03 ₹92.76
लखनऊ ₹96.57 ₹89.76
मुंबई ₹106.31 ₹94.27
दिल्ली ₹96.72 ₹89.62
गोवा ₹97.47 ₹90.09
पटना ₹107.24 ₹94.04
पुड्डुचेरी ₹96.16 ₹86.33
पोर्टब्लेयर ₹84.10 ₹79.74
रायपुर ₹102.45  ₹95.30
रांची ₹99.84 ₹94.65
रांची ₹99.84 ₹94.65
शिमला ₹97.71 ₹89.24
सिलवासा ₹94.43 ₹89.98
श्रीनगर ₹101.34  ₹86.59

महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?

Advertisement
  • दिल्ली (Delhi Petrol Price): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई (Mumbai Petrol Price): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता (Kolkata Petrol Price): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई (Chennai Petrol Price): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 92.22 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम 89.07 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 13 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन (Fuel Price) के भाव जस के तस हैं. बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के भाव अलग होते हैं.

मोबाइल से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट? जान लीजिए प्रोसेस

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement