scorecardresearch
 

‘भारत ने कई बदलाव देखे और आपदाओं को अवसर में बदला है’, टैरिफ की चुनौतियों पर बोले पीयूष गोयल

BT India@100 समिट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि ये भारत का समय है, हमारे किसान, उद्यमी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, नए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत आगे रहने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी है और दुनिया ने इसका लोहा माना है.

Advertisement
X
पीयूष गोयल (File Photo)
पीयूष गोयल (File Photo)

केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने BT India@100 समिट में हिस्सा लिया और टैरिफ-ट्रेड समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत ने कई बदलाव देखे हैं और हमेशा आपदा को अवसर में बदला है. आज भी भारत की तरफ दुनिया के देख रही है और हमारे साथ काम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल ग्रोथ में 16 फीसदी का योगदान भारत का है, हमारा शेयर मार्केट, करेंसी, विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया आज भारत के 1.4 अरब लोगों के टैलेंट के साथ काम करना चाहती है. भारत का भविष्य उज्ज्वल है.  

दुनिया में सबसे तेज इकोनॉमी भारत
BT India@100 समिट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि ये भारत का समय है, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी पूरे देश का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि भारत हर स्थिति में डटकर खड़ा है. हमारे किसान, उद्यमी, को चिंता करने की जरूरत नहीं है, नए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत आगे रहने वाला है. पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी है और दुनिया ने इसका लोहा माना है.

India-US Trade Deal के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने डेयरी-एग्री प्रोडक्ट्स के लिए हमारे मार्केट को खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमने अब तक जो व्यापार समझौते किए हैं किसी में भी इन्हें नहीं खोला है और भारत सरकार ने हमेशा अपने किसानों के हितों का ख्याल रखा है, इनके साथ कोई समझौता नहीं किया है. 

Advertisement

भारत ने ऐसे कई बदलाव देखे
पीयूष गोयल ने टैरिफ के चलते मची हलचल के बारे में बात करते हुए कहा है कि भारत ने इस तरह के कई बदलाव देखे हैं और भारत का इतिहास हजारों साल का है. इस समय दुनिया ही नहीं बल्कि भारत भी ट्रेड के नई रास्तों पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में आपदा को अवसर में बदलने के कई उदाहरण हैं. केंद्रीय मंत्री ने 1999 में दुनिया की आईटी इंडस्ट्री में आए संकट का जिक्र किया, जिसे Y2K संकट के नाम से जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि, '31 दिसंबर 1999 को रात 12 बजे सारे सिस्टम क्रैश हो गए थे और दुनिया में खलबली मची हुई थी, तब देश मे अटल बिहारी बाजपेई की सरकार थी, उन्होंने इसे अवसर के तौर पर देखा, अलग अलग तरीके से आईटी सेक्टर में सरकार दखलंदाजी को खत्म कर उन्हें पूरी छूट दी. आज भारत की आईटी इंडस्ट्री 300 अरब डॉलर की है और लाखों लोगों को नौकरियां दे रही है. हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा.'  

कोरोना में भी भारत ने दिखाया दम
कार्यक्रम में बात करते हुए पीयूष गोयल ने कोरोना काल के बारे में बात करते हुए कहा कि इस महामारी के समय भी भारत ने अपना दम दिखाया और सभी अनुमानों को झूठा साबित किया. उन्होंने कहा कि Corona Pandemic के दौर में लोग सोचते थे भारत इसे सह नहीं पाएगा और भुखमरी जैसे हालात पैदा होंगे. लेकिन भारत ने सामर्थ्य दिखाया और हमने न केवल देश में वैक्सीन की शोध की, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग भी की. 

Advertisement

Piyush Goyal ने कहा कि, 'उस समय दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को भारत ने मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराई. इनमें ऐसे गरीब देश शामिल थे, जिन्हें कोई भी मदद देने को तैयार नहीं था.' उन्होंने साफ कहा कि भारत में कोरोना टाइम पर एक भी व्यक्ति भुखमरी से नहीं मरा, बल्कि सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दोगुना राशन दिया. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस माहामारी से तेजी से उबरते हुए हम हम आत्मनिर्भर बने और ये सब हमारे अन्नदाता किसानों की दम पर संभव हुआ. हमने कोविड को भी अवसर में बदला. कोई अग्नि परीक्षा हो जाए भारत विनर रहेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement