scorecardresearch
 

एक अवॉर्ड और इस व्हिस्की कंपनी के शेयर खरीदने वाले झूम उठे, सालभर में 14 गुना पैसा... आज भी अपर सर्किट!

इस स्‍टॉक के शेयरों ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. सालभर में ही इसने निवेशकों को 14 गुना रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज उसके पास कुल 14 लाख रकम होगी.

Advertisement
X
पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज शेयर
पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज शेयर

शराब बनाने वाली कंपनी शेयर बाजार (Stock Market) में धमाल मचा रही है. पिछले एक महीने से इसके शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. वहीं इस साल अभी तक इसके शेयरों ने 145.22% की छलांग लगाई है. यह शेयर हर दिन अपने 52 वीक का सबसे हाई लगा रहा है. मंगलवार को इसके 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 667.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 45.20 रुपये प्रति शेयर थे. 

हम बात कर रहे हैं शराब बनाने वाली कंपनी पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadilly Agro Industries Ltd) की, जिसका मार्केट कैप 6 हजार करोड़ रुपये है. इस स्‍टॉक के शेयरों ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. सालभर में ही इसने निवेशकों को 14 गुना रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज उसके पास कुल 14 लाख रकम होगी. 

सालभर पहले 47 रुपये पर था भाव 
पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2 मई 2023 को 47.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर थे, लेकिन आज इसके स्‍टॉक 667.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिक्कैडिली के स्‍टॉक ने पिछले छह महीने में 176.52% का रिटर्न दिया है. पांच साल के दौरान इसने 6,592.58% का रिटर्न यानी करीब 67 गुना रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्‍टॉक में 1 लाख का भी निवेश किया होता तो उसके पास आज 67 लाख रुपये होते. 

Advertisement

एक साल पहले जीता था अवॉर्ड 
दरअसल, इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whisky) को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब एक साल पहले दिया गया था. इंद्री को साल 2023 में 'व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड' अवार्ड्स ने नवाजा गया. जिसके बाद से व्हिस्की बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो (Piccadily Agro Inds Limited) के शेयर तूफान मचा रहे हैं. 

पिछले एक महीने से अपर सर्किट पर शेयर 
पिकैडिली एग्रो के शेयर पिछले एक महीने से लगातार बढ़ोतरी पर हैं, जिन निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं, वह बेच नहीं रहे. जिस कारण इसके शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement