Putin India visit deal: देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच भारत कई वैकल्पिक उपायों को अपनाने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत भारत ने अपने पुराने दोस्त रूस से कच्चा तेल (Crude Oil) लेने का फैसला किया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत दौरे के दौरान भारतीय कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) और रूसी कंपनी रोजनेफ्ट (Rosneft) के बीच एक डील हुई है.
इस डील के मुताबिक रूसी कंपनी Rosneft साल 2022 में यानी अगले साल इंडियन ऑयल को 20 लाख टन कच्चे तेल की सप्लाई करेगी. यह समझौता दोनों के कंपनियों के बीच सोमवार को हुआ है. गौरतलब है कि भारत की कच्चा तेल जरूरतों का ज्यादातर हिस्सा खाड़ी देशों से आयात किया जाता है.
रूसी कंपनी ने कही ये बात
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Rosneft के मुखिया Igor Sechin ने एक बयान में कहा है, 'तेल सप्लाई के इस नए सौदे से इस बात की पुष्टि होती है कि रोजनेफ्ट और इंडियन ऑयल के बीच लंबे दौर की साझेदारी रणनीतिक प्रकृति की है.'
Rosneft तेल की लोडिंग ब्लैक सी के पोर्ट Novorossiisk से करेगी. गौरतलब है कि इसके पहले भी हाल के वर्षों में दोनों कंपनियों के बीच तेल आपूर्ति के कई समझौते हुए हैं.
आगे और समझौते भी होंगे
विदेश मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा इंडियन ऑयल रूसी पेट्रोकेमिकल कंपनी SIBUR से भी एकडील की करने की कोशिश में लगी है. इंडियनऑयल और रूस की कंपनी Gazprom Neft के बीच भी एक टेक्निकल टाईअप की कोशिश चल रही है.