Petrol and Diesel Prices Today 15 June 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच तेल कंपनियों ने मंगलवार के भाव भी जारी कर दिए हैं. आज यानी मंलगवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Market) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को हुई बढ़ोतरी के बाद आज 15 जून को तेल की कीमतें स्थिर रही हैं. वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 87.28 रुपये प्रति लीटर है.
इससे पहले सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था. 4 मई से अब तक वाहन ईंधन कीमतों में 24 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है, जिसके कारण पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 96.41 | 87.28 |
| मुंबई | 102.58 | 94.70 |
| चेन्नई | 97.69 | 91.92 |
| कोलकाता | 96.34 | 90.12 |
क्या रहे सोमवार के रेट?
सोमवार को वाहन ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद मुंबई के बाद हैदराबाद दूसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुके हैं. सोमवार को पेट्रोल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए.
सोमवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 96.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा. वहीं, 7 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया.
तेलंगाना के कई जिलों में पेट्रोल इसी महीने पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को छू गया था. राज्य की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल सोमवार को 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. हैदराबाद में अब पेट्रोल 100.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद दूसरा महानगर है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला है. मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था. इस समय मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
मुख शहरों में क्या था 14 जून को पेट्रोल-डीजल का भाव
13 जून को स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के रेट
घरेलू बाजार में कल (रविवार) को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली के बाजार में रविवार को पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. हालांकि, इससे पहले दो दिन में पेट्रोल (Petrol) 56 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 51 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. भारतीय तेल बाजार में शनिवार को पेट्रोल का रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. जबकि शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.
4 मई से अब तक 24 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बुरा हाल कर दिया है. जून के महीने में 8 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि 04 मई के बाद से अब तक यानी 14 जून तक 24 बार ईंधन के दाम बढ़े हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस बढ़ोतरी से देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
यहां 107.53 रुपये लीटर पर पहुंचा पेट्रोल
राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला था जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था. फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. शनिवार को श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया. अब शहर में पेट्रोल 107.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP