scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमत में भारी गिरावट, देखें आज के रेट

Today Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. देखें आज क्या है दोनों धातुओं का भाव.

Advertisement
X
Gold Price and Silver Rate today 14th june 2021, आज के सोने-चांदी का भाव
Gold Price and Silver Rate today 14th june 2021, आज के सोने-चांदी का भाव

Gold-Silver Price in India Today 14 June 2021: सप्ताह के पहले दिन घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमत में टूट दर्ज की गई है. सोमवार को सोने का भाव 553 रुपये कम हो गया वहीं चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. 14 जून यानी आज चांदी की कीमत में 501 रुपये की फिसलन दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक, सोमवार की सुबह दिल्ली में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का भाव घटकर 48475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 71638 पर पहुंच गई.

शाम होते होते और सस्ता हुआ सोना-चांदी
सोमवार शाम को जारी सोने-चांदी के रेट में भी नरमी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक शाम को सोना की कीमत में सुबह के मुकाबले और 130 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस प्रकार सोमवार को सोने के भाव में कुछ 683 रुपये की टूट दर्ज की गई. वहीं, चांदी के भाव भी सुबह के मुकाबले शाम को 298 रुपये कम हो गए. यानी पूरे दिन में चांदी की कीमत में कुल 799 रुपये की कमी आई.

घरेलू बाजार में आज यानी सोमवार के सोने-चांदी की कीमत

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48475 48345
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48281 48151
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44403 44284
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36356 36259
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28358 28282
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  71638 71340

सोने चांदी का आज का भाव

Advertisement
सोने चांदी का आज का भाव

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

सोने के गहनों की कीमत कैसे होती है तय?
सोने के गहनों की कीमत उसमें लगने वाले सोने की कीमत से ही तय नहीं होती है. इसमें और भी कई चीजें जोड़ी जाती हैं. सबसे बड़ा फर्क गहने में लगने वाले सोने की शुद्धता से पड़ता है, क्योंकि गहना 24 कैरेट से नहीं बल्कि 22 कैरेट या उससे नीचे की शुद्धता में बनाया जाता है. ऐसे में आपके गहने में लगने वाले सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के मुकाबले अपने आप कम हो जाती है. लेकिन फिर भी गहने की कीमत बढ़ जाती है ऐसा क्यों?

दरअसल गहने में सोने की कीमत के अलावा उसका मेकिंग चार्ज भी जोड़ा जाता है जो 2 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक हो सकता है. इसके अलावा इस पर जीएसटी भी लगता है जो 3 फीसदी है. ऐसे में गहने की कीमत बढ़ जाती है.

Advertisement

ऐसे आसानी से परखें खरा सोना
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

 

Advertisement
Advertisement