scorecardresearch
 

Pakistan Stock Market: पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में तूफानी तेजी, बना रहा है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड... अचानक ऐसा क्या हुआ?

सोमवार को पाकिस्‍तान स्‍टॉक एक्‍सचेंज KSE 100, 1378.34 अंकों की बढ़त के साथ 84,910.29 पर बंद हुआ, जो 1.65% की उछाल था. दिन के कारोबार के दौरान यह 85,047.81 के लेवल को पार कर गया था. इसके साथ ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार करते हुए एक नया इंट्राडे रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement
X
Pakistan Stock Exchange
Pakistan Stock Exchange

दुनिया के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है, लेकिन पाकिस्‍तान का स्‍टॉक मार्केट हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. लगातार तीसरे दिन पाकिस्‍तान का शेयर बाजार तेजी पर दिखाई दिया और यह आज यानी बुधवार को 86000 के लेवल को पार कर गया. इंट्राडे के दौरान पाकिस्‍तान का शेयर बाजार (Pakistan Stock Market) 502 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड लेवल 86,166.15 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि यह मार्केट बंद होने तक 85,669.27 अंक पर आ गया. 

मंगलवार को भी पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि सबसे ज्‍यादा तेजी सोमवार को पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में देखने को मिली थी. सोमवार को पाकिस्‍तान स्‍टॉक एक्‍सचेंज KSE 100, 1378.34 अंकों की बढ़त के साथ 84,910.29 पर बंद हुआ, जो 1.65% की उछाल था.

दिन के कारोबार के दौरान यह 85,047.81 के लेवल को पार कर गया था. इसके साथ ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार करते हुए एक नया इंट्राडे रिकॉर्ड बनाया था. 

दुनिया के शेयर बाजार में उठापटक 
पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में ऐसे समय में तेजी आई है, जब दुनिया भर के स्‍टॉक मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. भारत से लेकर अमेरिका और चीन के शेयर बाजार भारी उठापटक पर हैं. अमेरिका में उम्‍मीद से ज्‍यादा लेबर डाटा ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में अधिक कटौती की संभावना को कम कर दिया है. इससे ग्‍लोबल मार्केट का सेंटीमेंट ज्‍यादा कमजोर हो चुका है. 

Advertisement

पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में क्‍यों आ रही तेजी? 
PAK के शेयर बाजार में इस तेजी के कई कारण माने जा रहे हैं. एक कारण पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था में हालिया सुधार भी है. महंगाई दर में कमी और स्थिर मॉनिटरी पॉलिसी ने पाक के मार्केट को गति दी है. निवेशकों को उम्मीद है कि पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक आगामी हफ्तों में ब्याज दर में 1.5 से 2 फीसदी की कटौती कर सकता है. इस उम्‍मीद में पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में खूब खरीदारी हो रही है. 

इस कारण भी पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में तेजी 
मंगलवार को पाकिस्‍तान के इन्‍वेस्‍टमेंट मिनिस्‍टर खालिद बिन अब्‍दुलअजीज अल-फलीह के लीडरशिप में एक उच्‍च स्‍तरीय सऊदी प्रतिनिधिमंडल के दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 9 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर तक पाकिस्‍तान की यात्रा पर आने की खबर से भी शेयर बाजारों में तेजी आई थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement