scorecardresearch
 

Tata Motors ही नहीं ग्रुप का ये शेयर भी कमाल... 4 साल में 1 लाख को बना दिया 8 लाख!

Tata Group Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर (Tata Communications Share) अपने निवेशकों के लिए महज चार साल में ही 700 फीसदी का रिटर्न देते हुए मल्टीबैगर बन गया है.

Advertisement
X
चार साल में मल्टीबैगर बन गया टाटा का ये स्टॉक
चार साल में मल्टीबैगर बन गया टाटा का ये स्टॉक

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की शेयर बाजार में लिस्टेड तमाम कंपनियां अपने निवेशकों के लिए फायदा साबित हो रही हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स के शेयर में रैली देखने को मिली और बीते दिनों कंपनी की ओर से उसके कर्ज मुक्त होने का ऐलान भी किया गया. लेकिन Tata Motors ही नहीं, बल्कि ग्रुप की एक और कंपनी टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communications) का स्टॉक भी मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) साबित हुआ है और इसने महज 4 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 

₹2000 के पार पहुंचेगी कीमत, ब्रोकरेज बुलिश
टाटा ग्रुप की इस मल्टीबैगर कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने एनुअल इन्वेस्टर्स डे पर मेजबानी करते हुए कहा कि कंपनी मैनेजमेंट ने डिजिटल प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट पर अपना फोकस बढ़ाया है. इस कंपनी के शेयरों से मिली मल्टीबैगर रिटर्न ने जहां निवेशकों को लगातार फायदा पहुंचाया है, तो वहीं तमाम ब्रोकरेज हाउस इसके शेयर के फिर से 2000 रुपये के पार निकलने की उम्मीद जता रहे हैं. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में मार्जिन ग्रोथ और हाल ही में किए गए अधिग्रहणों के चलते शॉर्ट टर्म में वृद्धि का अनुमान है. हम टाटा कम्युनिकेशंस को एक शानदार कंपनी के रूप में देखते हैं और 2025/26 के लिए 2,220 रुपये के टारगेट पर कायम हैं. 

शॉर्ट टर्म में ही बन गया मल्टीबैगर 
हालांकि, गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान Tata Communications Share मामूली गिरावट के साथ 1884.55 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 53080 करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 2084 रुपये है. दिन के कारोबार के दौरान टाटा के शेयर ने 1865 रुपये का दिन का लो-लेवल और 1926 रुपये का हाई लेवल छुआ था. हालांकि, इस शेयर में पैसे लगाने वालों को कम समय में ही मोटा रिटर्न हासिल हुआ है. 

Advertisement

235 रुपये से 1800 रुपये के पार पहुंचा शेयर
Tata Communication के शेयर में पैसे लगाने वालों को मिले बंपर रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम 8 लाख रुपये के आसपास हो गई है. दरअसल, टाटा कम्युनिकेशन के शेयर ने इन चार सालों में 700 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 3 अप्रैल 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 235.10 रुपये थी और इसमें अब तक 1578.34 रुपये का उछाल आ चुका है और ये बढ़कर 1884.55 रुपये पर पहुंच गई है. 

190 देशों में फैला कंपनी का कारोबार! 
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन (TATA Communications Limited) दुनिया की सबसे बड़ी सी केबल नेटवर्क कंपनियों में शामिल है. दुनिया के लगभग 190 देशों में इसका कारोबार फैला है. कंपनी लगातार नए अधिग्रहण और डील्स कर रही है. हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ ग्लोबल ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस के एक एग्रीमेंट पर साइन किया है. यह समझौता अगले 5 साल के लिए किया गया है. इस एग्रीमेंट के तहत भारत का दिग्गज ब्रॉडकॉस्टर अगले साल से टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप समेत वर्ल्ड एथलीट के प्रमुख इवेंट्स की कवरेज करेगा. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement