इलेक्ट्रिक एयर कूलर (Electric Air Cooler) बनाने वाली कंपनी सिम्फनी (Symphony Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर 28 पैसे से 800 रुपये के स्तर पर पहुंचा है. हालांकि, हाल के दिनों में सिम्फनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 2 जून 2023 को ये शेयर 849 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन लंबी अवधि में सिम्फनी के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. मार्केट के जानकार भी जोरदार मुनाफा के लिए स्टॉक पर लंबे समय तक होल्डिंग बनाए रखने की सलाह देते हैं.
28 पैसे का शेयर 800 के पार
सिम्फनी लिमिटेड के शेयर 6 जून 2003 को बीएसई पर 28 पैसे के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. लेकिन 02 जून 2023 को ये स्टॉक 849 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सिम्फनी के शेयरों ने इस पीरियड में अपने निवेशकों को 3,00,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 6 जून 2003 को सिम्फनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और स्टॉक पर होल्डिंग बनाकर रखा होता, तो आज एक लाख रुपये की रकम 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में तब्दील हो गई होती.
15 साल में भी जोरदार रिटर्न
पिछले 15 साल में भी सिम्फनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 22,197 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिम्फनी के शेयर 11 जुलाई 2008 को 3.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. अगर मौजूदा समय में शेयरों की कीमत के हिसाब देखें, तो 2008 में निवेश की गई एक लाख रुपये की रकम बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हो गई होती. पिछले 15 साल में इस स्टॉक ने 22,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,219.00 रुपये है और इसका लो 820.60 रुपये रहा है.
एक साल में इतना टूटा
पिछले एक महीने में ये स्टॉक करीब 14 फीसदी फिसला है. पिछले छह महीने में Symphony के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में सिम्फनी के शेयरों में 14 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
सिम्फनी एयर कूलर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला है. रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेगमेंट में सिम्फनी कूलर्स ने इसे मार्केट में बड़ी सफलता दिलाई है. साल 1988 में कंपनी की स्थापना हुई थी.