शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है, जिसका दांव सही बैठा वो मालामाल और जिसका दांव उल्टा पड़ा वो कंगाल. लेकिन कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनपर दांव लगाकर निवेशक बढ़िया पैसा बना लेते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड का (Ramkrishna Forgings Ltd), जिसके शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी का स्टॉक पिछले तीन साल में 791 फीसदी चढ़ा है. गुरुवार को ये मिडकैप स्टॉक (Mid Cap) लाल निशान में 305.30 रुपये पर बंद हुआ. तीन साल पहले ये शेयर 34 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब ये 300 के पार निकल चुका है.
एक लाख का निवेश बना 9 लाख
9 अप्रैल 2020 को रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड का शेयर 34.98 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को ये स्टॉक 312 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. अगर किसी ने तीन साल पहले रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वो राशि 8.91 लाख रुपये में तब्दील हो गई होती. गुरुवार के सत्र में रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा था. स्टॉक अपने पिछले बंद 307 रुपये के मुकाबले 312 रुपये तक चढ़ा था. 10 अप्रैल 2023 को इस स्टॉक ने 318 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को हिट किया था और ये 21 जून, 2022 को अपने 52 वीक के लो लेवल 145.50 रुपये पर पहुंच गया था.
एक साल में कितना उछाल?
टेक्निकल टर्म में इस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 66.6 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट या ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. शेयर एक साल में 66 फीसदी चढ़ा है और इस साल इसमें 18.62 फीसदी की तेजी आई है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 4,965 करोड़ रुपये हो गया.
प्रमोटरों के पास कितनी हिस्सेदारी?
मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में सात प्रमोटरों के पास फर्म में 46.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 60,129 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.58 प्रतिशत हिस्सेदारी या 8.56 करोड़ शेयर थे. इनमें से 58,004 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 1.73 करोड़ शेयर या 10.87 फीसदी हिस्सेदारी थी. मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 11.24 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल 27 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.
कंपनी का प्रदर्शन
पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2021 की समाप्त तिमाही के 45.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.60 फीसदी बढ़कर 61.04 करोड़ रुपये हो गया था. रामकृष्ण फोर्जिंग्स फोर्ज्ड कॉम्पोनेंट्स का निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, वीई कमर्शियल को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.
विदेशी बाजारों में वोल्वो, मैक ट्रक्स, इवेको, फोर्ड के लिए पसंदीदा आपूर्तिकर्ता है. कंपनी रेलवे कोच और वैगनों के लिए स्क्रू कपलिंग, बोल्स्टर सस्पेंशन, साइड फ्रेम कीज और ड्रॉ गियर असेंबली के लिए महत्वपूर्ण सेफ्टी आइटम्स सप्लाई करती है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)