scorecardresearch
 

Multibagger Stock: पहले एक साल में पैसा ट्रिपल... अब हर 2 शेयर पर एक स्टॉक फ्री दे रही ये कंपनी

Multibagger NBCC Stock : शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी एनबीसीस इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड 7 अक्टूबर तय की गई है.

Advertisement
X
एनबीबीसी इंडिया शेयरहोल्डर्स को दे रही हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री
एनबीबीसी इंडिया शेयरहोल्डर्स को दे रही हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री

शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार है, लेकिन इसमें कोई न कोई शेयर ऐसा निकल जाता है, जो अपने निवेशकों को मालामाल कर देता है. ऐसा ही कमाल किया है एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर (NBCC Share) ने और इसमें निवेश करने वालों की रकम महज एक साल के भीतर ही तीन गुनी (Money Triple) हो गई है. शॉर्ट टर्म में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बने इस शेयर में निवेश करने वालों को जल्द एक और तोहफा मिलने वाला है, जी हां कंपनी हर 2 शेयर पर एक शेयर फ्री (Bonus Share) देने वाली है. 

Bonus Share दे रही है ये कंपनी
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड (NBCC India) एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है और इसने बीते शनिवार को अपने शेयरहोल्डर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी थी. दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है, और बोर्ड ने इसे जारी करने और रिकॉर्ड डेट तय करने की मंजूरी भी दे दी है. एनबीबीसी के निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे. यानी हर दो शेयर पर एक स्टॉक बिल्कुल फ्री. इसकी रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर तय की गई है. 

NBCC की ओर से बोनस शेयर देने के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 90 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे यानी कुल 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अगली AGM में इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. इसके बाद 31 अक्टूबर तक इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा. 

Advertisement

सालभर में ही बन गया मल्टीबैगर स्टॉक
एनबीसीसी इंडिया का शेयर अपने निवेशकों के लिए कम समय में ही मल्टीबैगर बन गया है. बीते एक साल में इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 234.20 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) मिला है. बीते 4 सितंबर 2023 को इस शेयर की कीमत महज 56 रुपये थी, जो कि सोमवार को मार्केट क्लोज होने पर 187.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने NBCC Share में एक साल पहले महज 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर करीब 3.4 लाख रुपये हो गई होगी. 

पांच साल में निवेशकों को मिला इतना रिटर्न
शेयर में तेजी के बीच कंपनी के मार्केट कैप में भी जोरदार उछाल आया है और ये बढ़कर 33,760 करोड़ रुपये हो गया है. बीते पांच में कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसने 35 रुपये से 187 रुपये तक का सफर तय किया है और 423 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. अगर बात पिछले छह महीने की करें तो इस शेयर की कीमत में 41 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

15000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला
NBCC India Ltd साल 1960 में स्थापित एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है और ये मुख्य रूप से निर्माण कार्यों से संबंधित है. ये मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत आती है. इस कंपनी के बिजनेस में साल दर साल लगातार ग्रोथ दिखाई दे रही है और इसका अंदाजा इसकी ऑर्डर बुक देखकर लगाया जा सकता है. कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर हैं, जिनमें से एक एनबीसीसी को कुछ दिनों पहले मिला श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी का ऑर्डर है, जिसकी लागत 15000 करोड़ रुपये है. इसके तहत एनबीसीसी इंडिया को श्रीनगर में 406 एकड़ में सैटेलाइट टाउनशिप तैयार करनी है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement