scorecardresearch
 

Multibagger Stock: तीन साल में ही मल्टीबैगर बना ये स्टॉक, 30 रुपये से पहुंचा 890 के पार

मौजूदा समय में ये स्टॉक 890 रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. तीन साल की अवधि के दौरान स्टॉक में 2,844 फीसदी की तेजी आई है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3154 करोड़ रुपये के आसपास है.

Advertisement
X
तीन साल में मल्टीबैगर बना ये स्टॉक.
तीन साल में मल्टीबैगर बना ये स्टॉक.

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर (KPI Green Energy Stock) पिछले तीन साल में मल्टीबैगर बन गए हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. तीन साल पहले 31 अगस्त 2020 को ये सोलर एनर्जी वाला स्टॉक 30.35 रुपये पर क्लोज हुआ था. मौजूदा समय में ये स्टॉक 890 रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. इस अवधि के दौरान स्टॉक में 2,844 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, शुक्रवार को ये स्टॉक 2.13 फीसदी की गिरावट से साथ 875 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. साल 2023 में अब तक ये स्टॉक 90 फीसदी से अधिक चढ़ा है. वहीं, एक साल में KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 80 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. 

स्टॉक का 52 वीक का हाई

बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3154 करोड़ रुपये के आसपास है. यह स्टॉक 29 अगस्त, 2023 को 953.80 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था. 31 अक्टूबर, 2022 को ये स्टॉक अपने 52 वीक के लो लेवल 345 रुपये के स्तर पर आ गया था. ये स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 10 फीसदी से अधिक गिरा है. टेक्निकल चार्ट पर  केपीआई ग्रीन एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.3 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

केपीआई ग्रीन एनर्जी स्टॉक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. स्टॉक 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन से अधिक पर कारोबार कर रहा है, लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम है. जून 2023 तिमाही में केपीआई ग्रीन का रेवेन्यू 190.6 करोड़ रुपये रहा. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 122.8 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 22.2 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 33.3 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशन से मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 69.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 41.9 करोड़ रुपये रहा था. FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट FY22 के 43.2 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 109.6 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के 231.22 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 647 करोड़ रुपये हो गया.

क्या करती है कंपनी

केपीआई ग्रीन एनर्जी एक सोलर एनर्जी उत्पादन कंपनी है जो 'सोलरिज्म' ब्रांड नाम के तहत एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) के रूप में और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (CPP) ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइडर के रूप में सोलर एनर्जी प्रदान करती है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement