scorecardresearch
 

जहां जन्मे उस जमीं को नहीं भूले मुलायम, सैफई की बदली तस्वीर, स्टेडियम से एयरपोर्ट तक की सुविधाएं

मुलायम सिंह ने अपने गांव सैफई का कायकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुलायम सिंह जब पहली बार साल 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो सैफई में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया. इसके बाद सैफई में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम से लेकर एयरपोर्ट तक बना.

Advertisement
X
मुलायम सिंह का 82 साल की उम्र में निधन (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह का 82 साल की उम्र में निधन (फाइल फोटो)

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की गद्दी पर तीन बार बैठने वाले मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई (Saifai) में जन्मे मुलायम सिंह ने अपने गांव जमकर विकास के काम कराए. उन्होंने अपने शासन में सैफई को ऐसा चमकाया कि इसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. सैफई में एम्स की टक्कर का सुपरस्पेशिएलिटी मेडिकल कॉलेज बनावाया. सैफई में एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक बने और महानगरों की तरह चौड़ी-चौड़ी सड़कों का भी निर्माण हुआ. सैफई ने जिस वजह से सबसे अधिक सुर्खियों में रहा वो था सैफई महोत्सव, जिसकी शुरुआत मुलायम सिंह ने साल 1997 में की थी.

एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक

मुलायम सिंह ने अपने गांव सैफई का कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुलायम सिंह जब पहली बार साल 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो सैफई में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया. इसके बाद से सैफई का कायापलट होने की शुरुआत हुई और फिर मुलायम सिंह के गांव में फ्लड लाइटों से सजे वर्ल्ड क्लास स्टेडियम से लेकर नाइट लैंडिंग सुविधा वाला एयरपोर्ट तक बना. 

Saifai Stadium

मुलायम सिंह जब साल 1996 में देश के रक्षा मंत्री बने तो इटावा-मैनपुरी रेलवे मार्ग का काम शुरू कराया. इटावा सफारी पार्क और इंडोर स्टेडियम जैसे प्रोजेक्ट मुलायम सिंह की ही देन है. मुलायम सिंह यादव ने ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से मेडिकल कालेज की नींव रखी थी और जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो यह कॉलेज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हुआ.

Advertisement

मुलायम सिंह का सपना था लॉयन सफारी

इटावा में लॉयन सफारी बनाने का सपना मुलायम सिंह ने देखा था और अखिलेश के सीएम रहते उनका सपना परवान भी चढ़ा. इटावा में करीब 350 हेक्टेयर में लायन सफारी का निर्माण हुआ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उनके कुनबे के गढ़ के रूप में जाना जाने वाला सैफई गांव ने तमाम तरह की शानदार सुविधाओं के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय रहा. 

Saifai Village
रात में चमकता सैफई

सैफई महोत्सव

यूपी में जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही सैफई महोत्सव की भव्यता की गजब की होती. सैफई महोत्सव के दौरान इस गांव में VIP की लाइन लग जाती थी. सैफई में कवि सम्मेलन से लेकर बॉलीवुड नाइट तक जैसे कार्यक्रम होते. सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रनबीर सिंह जैसे सितारे भी सैफई महोत्सव में नजर आ चुके हैं.

मुलायम सिंह तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम रहे. वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement