scorecardresearch
 

75000Cr का निवेश, कैंसर हॉस्पिटल और ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर्स... मुकेश अंबानी ने किए 6 बड़े ऐलान

रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ये ऐलान दिल्‍ली में आयोजित 'Rising Northeast Investors Summit' के दौरान कही. मुकेश अंबानी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑर्म फोर्स की सराहना भी की.

Advertisement
X
Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

भारत और एशिया के सबसे रईस व्‍यक्ति मुकेश अंबानी ने नॉर्थ-ईस्‍ट के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) नॉर्थ-ईस्‍ट के लिए अपने इंवेस्‍टमेंट को डबल करेगी. इसके अलावा, सभी स्‍कूलों, हॉस्पिटल और घरों के लिए AI लेकर आएगी. साथ ही इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा का उत्पादन भी बढ़ाएगी. 

रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ये ऐलान दिल्‍ली में आयोजित 'Rising Northeast Investors Summit' के दौरान कही. मुकेश अंबानी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑर्म फोर्स की सराहना भी की. उन्‍होंने अपने बयान में नॉर्थ ईस्‍ट राज्‍यों के लिए छह बड़े ऐलान किए. उन्होंने शिखर सम्मेलन में कहा, "आज मैं अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के समक्ष छह कमिटमेंट रखता हूं." 

2.5 मिल‍ियन से ज्‍यादा नौकर‍ियों के बनेंगे मौके 
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज अगले 5 साल के दौरान 75000 करोड़ रुपये के टारगेट के साथ इस सेक्‍टर में अपने निवेश को दोगुना से ज्‍यादा करेगी. पिछले 40 साल में इस क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. अंबानी ने कहा कि इस निवेश से 2.5 मिलियन से ज्‍यादा डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट नौकरियों के मौके बनेंगे. 

Advertisement

एआई लेकर आएगा जियो 
Jio, जिसके पास इस क्षेत्र में 5 मिलियन से ज्‍यादा 5G कस्‍टमर्स के साथ 90 प्रतिशत कवरेज है, अगले साल इस संख्या को दोगुना कर देगा. मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो की प्राथमिकता सभी स्कूलों, अस्पतालों, उद्यमों और घरों में AI की क्रांतिकारी शक्ति लाना होगी.'

किसानों की बढ़ेगी आय 
रिलायंस रिटेल स्टेपल, फलों और सब्जियों की अपनी खरीद बढ़ाएगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी. कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले FMCG उत्पादों के लिए कारखानों और क्षेत्र की कारीगर अर्थव्यवस्था में भी निवेश करेगी. 

बायोगैस प्‍लांट और कैंसर अस्‍पताल 
रिलायंस इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाएगा और 350 बायोगैस (CBG) प्‍लांट्स स्थापित करके क्षेत्र की विशाल बंजर भूमि को 'धन-भूमि' में बदल देगा. रिलायंस फाउंडेशन पूर्वोत्तर में 'कैंसर की बेहतरीन देखभाल' लाएगा. 'शुरुआत में, हमने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर अस्पताल स्थापित किया है. हम जीनोमिक डेटा का उपयोग करके स्तन कैंसर की देखभाल पर मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहे हैं. गुवाहाटी में, हमने एक उन्नत आणविक निदान और अनुसंधान प्रयोगशाला बनाई है.

रिलायंस बनाए ट्रेनिंग सेंटर्स
हम पूर्वोत्तर को एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र और अनुसंधान केंद्र में बदलने में मदद करेंगे, उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन भविष्य के पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए आठ राज्यों में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement