scorecardresearch
 

Meesho Share Lower Circuit: दनादन लोअर सर्किट, अब मीशो में बड़ा विकेट गिरा, 2Cr सैलरी वाली CXO ने बोला- Bye

Meesho Share में बीते दो दिनों से तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी इस ई-कॉमर्स स्टॉक में Lower Circuit लगा नजर आया. इसी बीच कंपनी में एक बड़े इस्तीफे की खबर आई है.

Advertisement
X
मीशो का शेयर दो दिन से बुरी तरह टूट रहा (Photo: Reuters)
मीशो का शेयर दो दिन से बुरी तरह टूट रहा (Photo: Reuters)

एक ओर जहां बीते कुछ दिनों से शेयर मार्केट (Stock Market) टूट रहा है, तो हाल ही में मार्केट डेब्यू करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर भी संभल नहीं पा रहा है. लगातार दो कारोबारी दिनों से इसमें लोअर सर्किट (Meesho Share Lower Circuit) लग रहा है. अब कंपनी को लेकर एक और झटका देने वाली खबर आई है, जिसका असर भी शेयर पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें, तो 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी वाली मीशो में जनरल मैनेजर बिजनेस मेघा अग्रवाल (Megha Agarwal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

कौन हैं मेघा अग्रवाल?
रिपोर्ट्स में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के हवाले से ये जानकारी शेयर की गई है कि मीशो में जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के शेयरों की बीते दिसंबर महीने में ही शेयर मार्केट में लिस्टिंग (Meesho Stock Market Listing) हुई थी और इसके बाद ये पहला बड़ा इस्तीफा है. मेघा के इस्तीफे के बाद अब कंपनी में यूजर ग्रोथ के हेड मिलन परतानी उनकी जिम्मेदारियों को संभालेंगे. 

गौरतलब है कि Megha Agarwal ने साल 2019 में मीशो को ज्वाइन किया था और साल 2023 में उन्हें जनरल मैनेजर बिजनेस बनाया गया था. उनकी रिपोर्टिंग सीधे Meesho Founder विदित आत्रे को थी. मेघा IIT Delhi की छात्रा रही हैं और उन्होंने मीशो से पहले एटी किर्नी कंसल्टिंग (इंडिया) और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. रिपोर्ट की मानें, तो Megha Agarwal को FY2025 में 2.29 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था. 

Advertisement

क्या संभल पाएगा शेयर? 
Meesho Listing के बार सामने आए इस पहले बड़े इस्तीफे का असर आगे भी कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है, जो बीते कुछ दिनों से बुरी तरह टूटता नजर आया है. बीते दो दिनों से लगातार इसमें लोअर सर्किट लगा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Meesho Stock Lower Circuit के साथ टूटकर 164.48 रुपये तक आ गया था. हालांकि, बाजार बंद होते होते इसमें रिकवरी दिखी, लेकिन इसके बावजूद ये 4.75% की बड़ी गिरावट लेकर 164.90 रुपये पर क्लोज हुआ. 

बीते तीन कारोबारी दिनों मीशो का शेयर करीब 10 फीसदी तक टूट चुका है. शेयर में आई इस गिरावट का असर कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला है और ये कम होकर 74,460 करोड़ रुपये पर आ गया है. बता दें कि Meesho के स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 254.40 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 153.89 रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement