scorecardresearch
 

कोरोना का पॉजिटिव असर, बीमा कंपनियों का अप्रैल में 45% बढ़ा प्रीमियम कलेक्शन!

कोरोना की दूसरी लहर देश में जिस तरह से कोहराम मचा रही है. उसने अचानक से लोगों को अपने भविष्य के प्रति चिंतित बना दिया है. इससे देश में बीमा की मांग तेजी से बढ़ी है. और लोगों ने इतनी बीमा पॉलिसियां खरीदीं कि बीमा कंपनियों का न्यू प्रीमियम कलेक्शन 45% बढ़ा गया.

Advertisement
X
बीमा कंपनियों पर कोरोना का पॉजिटिव असर (सांकेतिक फोटो)
बीमा कंपनियों पर कोरोना का पॉजिटिव असर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में इस समय कुल 24 जीवन बीमा कंपनियां
  • LIC ने अकेले बेची 275% ज्यादा पॉलिसियां
  • प्राइवेट कंपनियों ने किया 4,882 करोड़ का कलेक्शन

कोरोना की दूसरी लहर देश में जिस तरह से कोहराम मचा रही है. उसने अचानक से लोगों को अपने भविष्य के प्रति चिंतित बना दिया है. इससे देश में बीमा की मांग तेजी से बढ़ी है. और लोगों ने इतनी बीमा पॉलिसियां खरीदीं कि बीमा कंपनियों का न्यू प्रीमियम कलेक्शन 45% बढ़ा गया, जानें पूरी खबर ...

क्या होता है न्यू प्रीमियम कलेक्शन
जब बीमा कंपनी कोई नई पॉलिसी बेचती है तो पहले साल उसके लिए मिलने वाला प्रीमियम ‘न्यू प्रीमियम’ कहलाता है क्योंकि उसके अगले साल से पॉलिसी के लिए मिलने वाला प्रीमियम ‘रिन्यूअल’ का हिस्सा होता है. बीमा कंपनियों के ’न्यू प्रीमियम कलेक्शन’ में होने वाली वृद्धि उनकी बिजनेस ग्रोथ को भी दिखाती है.

45% बढ़ा कंपनियों का नया बिजनेस
आमतौर पर बीमा कंपनियों के लिए मार्च का महीना अच्छा रहता है, क्योंकि लोग टैक्स में बचत के लिए बीमा में निवेश का विकल्प अपनाते हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में बीमा की मांग तेजी से बढ़ी है. इसका असर बीमा कंपनियों के न्यू प्रीमियम कलेक्शन पर दिखा है और इसमें 45% की बढ़त दर्ज की गई है.

बीमा नियामक IRDAI की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में देश की सभी 24 बीमा कंपनियों का न्यू प्रीमियम कलेक्शन 9,738.9 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल अप्रैल में इन कंपनियों का न्यू प्रीमियम कलेक्शन 6,727.74 करोड़ रुपये था.

Advertisement

LIC ने मारी बाजी
बीमा बाजार में सरकारी कंपनी LIC की धाक है. इसलिए न्यू प्रीमियम कलेक्शन में भी उसने बाजी मारी है. बीते साल के न्यू प्रीमियम कलेक्शन के मुकाबले उसका कलेक्शन इस साल अप्रैल में 35.6% बढ़कर 4,856.76 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी का कलेक्शन 3,581.65 करोड़ रुपये था.

बीमा बाजार में LIC का मार्केट शेयर 49.87% है. जबकि अन्य सभी 23 कंपनियों का टोटल मार्केट शेयर 50.13% है.

प्राइवेट कंपनियों का कलेक्शन भी बढ़ा
अप्रैल में सिर्फ LIC के न्यू प्रीमियम कलेक्शन में तेजी नहीं देखी गई है. बल्कि प्राइवेट सेक्टर की 23 कंपनियों का न्यू प्रीमियम कलेक्शन भी पिछले साल के 3,146.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,882.04 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनियों ने कितनी बेची पॉलिसियां
देश की 24 जीवन बीमा कंपनियों ने अप्रैल में 9,96,933 बीमा पॉलिसियां बेची. ये पिछले साल अप्रैल में बेची गई कुल पॉलिसियों से 140% अधिक संख्या है. सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की पॉलिसियों में यह बढ़त 275% रही और उसने अप्रैल में कुल 6,92,185 बीमा पॉलिसियां बेची.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement