scorecardresearch
 

Kanpur Metro: PM मोदी ने किया था उद्घाटन, अब इस कंपनी ने की 2000 टन स्टील की सप्लाई

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) ने 2,000 टन स्टील की सप्लाई कानपुर मेट्रो परियोजना के लिए किया है. जिस परियोजना का उद्घाटन पिछले सप्ताह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण भी किया था.

Advertisement
X
JSL supplies Kanpur Metro Project
JSL supplies Kanpur Metro Project
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में तेजी से मेट्रो रेल का विस्तार
  • कोच निर्माण में स्टेनलेस स्टील की जरूरत

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) ने 2,000 टन स्टील की सप्लाई कानपुर मेट्रो परियोजना के लिए किया है. दरअसल, इस परियोजना का उद्घाटन पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण भी किया था. प्रधानमंत्री मेट्रो में बैठकर आईआईटी (IIT) मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी भी की थी.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम की कानपुर मेट्रो परियोजना के नौ किलोमीटर लंबे हिस्से का हाल में उद्घाटन किया था. जेएसएल ने परियोजना के लिए 2,000 टन स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की.'

इस परियोजना के लिए जिंदल स्टेनलेस ने उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है. जबकि एल्सटॉम द्वारा पहला ट्रेन 18 सितंबर, 2021 को UPMRC को सौंपा गया था. जिसमें कानपुर मेट्रो परियोजना में कुल 201 कोचों का डिजाइन और बेहतर गुनवत्ता शामिल है.

कोच निर्माण में स्टेनलेस स्टील की आवश्यकता
प्रत्येक कोच को लगभग 9-10 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील की आवश्यकता होगी, जिसकी आपूर्ति जिंदल स्टेनलेस द्वारा की जाएगी. Jindal Stainless Limited (JSL) ने कहा कि वह दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई मेट्रो परियोजनाओं के अलावा सिडनी और क्विंसलैंड मेट्रो परियोजनाओं के लिए भी स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करती रहती है.

Advertisement

वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UPMRC) ने 25 अक्टूबर को कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) का पहली बार ट्रैक पर ट्रायल किया. इसका टेस्‍ट ट्रैक डिपो में किया गया. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि ट्रायल पूरी तरह संतोषजनक रहा है, ये जल्‍द ही हमारी पूरी टीम के लक्ष्‍यों को पूरा करेगा, महज कुछ महीनों में हम बड़े लक्ष्‍य को हासिल कर लेंगे. वहीं सफल ट्रायल को लेकर कानपुर के रहने वाले लोग काफी खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement