scorecardresearch
 

Iran और Israel में किसकी इकोनॉमिक पावर ज्यादा? डिफेंस बजट और जीडीपी में कौन भारी

जब डिफेंस पर खर्च की बात आती है तो इजरायल ईरान की तुलना में काफी ऊपर है. जहां ईरान का कुल डिफेंस बजट 9.95 अरब डॉलर है, तो वहीं इजरायल का रक्षा बजट (Israel Defence Budget) का डिफेंस बजट 24.4 अरब डॉलर है. यानी इजरायल डिफेंस बजट पर ईरान की तुलना में 2.5 गुना से भी ज्‍यादा खर्च करता है. 

Advertisement
X
Iran vs Israel
Iran vs Israel

इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार तड़के हमला किया, जिसमें सैन्‍य ठिकानों से लेकर न्‍यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया. इस घटना के बाद मध्‍य पूर्व में तनाव बढ़ चुका है और माना जा रहा है कि ईरान, इजरायल के इस हमले का कड़ा जवाब देगा. हालांकि 2 से 3 दिन पहले से ईरान को चेतावनी मिल रही थी, फिर भी वह हमला रोकने से नाकाम रहा है. आइए समझते हैं दोनों देशों में से किसकी सेना ज्‍यादा मजबूत है और कौन डिफेंस पर ज्‍यादा खर्च करता है? 

डिफेंस बजट में कौन-किसपर भारी? 
इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से है, जिसके पास आधुनिक हथियार से लेकर Iron Dome जैसा मजबूत डिफेंस सिस्‍टम है. वहीं ईरान के पास भी भारी-भरकम सैनिक बल है. लेकिन जब डिफेंस पर खर्च की बात आती है तो इजरायल ईरान की तुलना में काफी ऊपर है. जहां ईरान का कुल डिफेंस बजट 9.95 अरब डॉलर है, तो वहीं इजरायल का रक्षा बजट (Israel Defence Budget) का डिफेंस बजट 24.4 अरब डॉलर है. यानी इजरायल डिफेंस बजट पर ईरान की तुलना में 2.5 गुना से भी ज्‍यादा खर्च करता है. 

सिर्फ आयरन डोम पर 3 गुना ज्‍यादा खर्च
इजरायल अपने मजबूत डिफेंस सिस्‍टम Iron Dome पर ईरान के रक्षा बजट से तिगुना पैसा खर्च करता है. आयरन डोम एक ऐसा सिस्‍टम है, जो हवा में ही मिसाइलों को मार गिराता है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) है. वहीं इजरायल का रक्षा Iron Dome की लागत तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये है. यानी ईरान के डिफेंस बजट की तुलना में तीन गुना ज्‍यादा इजरायल का डिफेंस बजट है. 

Advertisement

ईरान-इजरायल की जीडीपी
इन दोनों देशों के GDP की बात करें तो इस मामले में भी इजरायल बहुत आगे है. वर्ल्‍ड बैंक के मुताबिक, Iran GDP 413.5 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की अर्थव्‍यवस्‍था (Israel GDP) 525 अरब डॉलर से ज्‍यादा है. 

सैनिक क्षमता 
इजराइल के पास कुल 170,000 एक्टिव सैनिक हैं, जिनमें 465,000 रिजर्व और 35,000 अर्धसैनिक बल शामिल हैं. वहीं, ईरान की सैन्य उपस्थिति बहुत बड़ी है, जिसमें 610,000 एक्टिव सैनिक, 350000 रिजर्व और 220,000 अर्धसैनिक बल हैं. 

हवाई हमले की क्षमता में कौन आगे? 
हवाई क्षमताओं की बात करें तो इजरायल के पास 612 विमानों का संचालन है, जिसमें 241 लड़ाकू जेट और 146 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. जबकि 48 को हमलावर हेलीकॉप्टर की कैटेगरी में रखा गया है. ईरान के पास कुल 551 विमान हैं, जिनमें 186 लड़ाकू जेट और 129 हेलीकॉप्टर शामिल हैं, जिनमें से 13 को हमलावर हेलीकॉप्टर के तौर पर रखे गए हैं. 

आर्म फोर्स 
इजराइल के पास 1,370 टैंक और 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं. इसके अलावा 650 ऑटोमेटिक तोपखाने यूनिट्स और 150 रॉकेट तोपखाना सिस्‍टम है. हालांकि, टैंकों की संख्या के मामले में ईरान इजराइल से आगे है, जिसके पास 1,996 टैंक और 65,765 बख्तरबंद वाहनों का एक बड़ा बेड़ा है. 

नौसेना क्षमता में कौन आगे? 
इजरायल की नौसेना की क्षमताएं सीमित हैं, उसके पास शून्‍य फ्रिगेट और 5 पनडुब्बियां हैं. साथ ही सात कोरवेट और 45 गश्ती जहाज हैं. इसकी तुलना में, ईरान के पास सात फ्रिगेट और तीन पनडुब्बियां हैं. साथ ही 19 गश्ती जहाज और एक माइन वारफेयर जहाज है, जो इस क्षेत्र में उसकी मजबूत नौसेना उपस्थिति को दर्शाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement